महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ जुलाई ;अभी तक ; इनरव्हील क्लब मंदसौर ‘शक्ति’ ने महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.विद्यालय की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं की शिक्षा में सहारा प्रदान करते हुए उनकी आगामी शैक्षणिक वर्ष की फीस का भुगतान विद्यालय प्राचार्य श्री के.सी. सौलंकी एवं शिक्षिका रेणुका को किया। इस नेक कार्य को दो प्रमुख सदस्याओं संगीता जैन व पिंकी जैन द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर योगदान देने के साथ-साथ क्लब की ओर से भी मदद दी गई।
क्लब अध्यक्ष विशाखा पारिख ने बताया कि इस पहल से उन छात्राओं को लाभ मिलेगा, जो पारिवारिक आर्थिक कठिनाइयों के कारण अपनी आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पा रही थी।
विद्यालय प्राचार्य श्री सौलंकी ने कहा कि इनरव्हील क्लब ‘शक्ति’ की यह कार्य उनके शिक्षा के प्रति समर्पण और सेवा के संकल्प को दर्शाता है। इसके लिये वे साधुवाद के पात्र है।
इस मौके पर उपस्थित क्लब सदस्या अर्चना लोढ़ा, गीत झंवर, विनीता सिंघवी, संगीता जैन, व अनीता खटोड़ भी उपस्थित थी। आभार पिंकी जैन ने माना।


