देवेश शर्मा
मुरैना 9 जुलाई ;अभी तक ; मुरैना के नेशनल हाईवे-44 पर मंगलवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। सराय छोला थाने के पास एक डंपर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे महिला सड़क पर गिर गई और डंपर के पहिए के नीचे आ गई। डंपर के पहिए के नीचे आई महिला, की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी के के सिंह ने बताया कि रामनगर,मुरैना निवासी जदुवीर सिंह तोमर अपनी पत्नी कुसमा देवी (56) के साथ धौलपुर से मुरैना लौट रहे थे। मंगलवार शाम सरायछोला थाना के पास एक डंफर ने पीछे से टक्कर मारी।हादसे में मोटर साइकिल पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई,चालक पति घायल हुआ है,उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाद में लोगों के जाम लगाने पर NHAI की एंबुलेंस आई। महिला के शव का पोस्टमॉर्टम बुधवार को किया गया । घायल जदुवीर ने बताया कि वह रजौधा चौकी के अंतर्गत मांधाता गांव के निवासी हैं । फिलवक्त मुरैना रामनगर में रहते हैं।वे धौलपुर जिले से एक रिश्तेदारी में फेरा कर लौट रहे थे।


