आनंद ताम्रकार
बालाघाट ९ जुलाई ;अभी तक ; जिले में पिछले 5 दिनों से हो रही निरंतर हो रही बारिश ने निर्माण कार्य में की जा रही लापरवाही एवं भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है।
राजमार्ग निर्माण करने वाली कंपनी केपीसीएल द्वारा अनुबंध की शर्तों को ताक में रखकर घटिया निर्माण कार्य रही है। जिले में चारों दिशाओं में तेजी से निर्माण कार्य चल रहे है जिनमें 3 रेलवे ओवरब्रिज आरओबी और एक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा 48 किलोमीटर लंबा हाईवे का निर्माण किया जा रहा है जो गोंदिया महाराष्ट्र से लवादा बालाघाट तक फोरलेन मार्ग बनाया जा रहा है जो राष्ट्रीय राजमार्ग 543 का एक हिस्सा है यह भारतमाला परियोजना के तहत 1600 करोड रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा जिसे 2026 तक पूर्ण किया जाना है।
लेकिन अभी हाल ही में हुई बारिश के चलते यह मार्ग जगह जगह धसक गया है लवादा से खुरसोडी होते हुये बन रहे इस मार्ग पर भमोडी गांव के समीप साइड सोल्डर उखड़ गया और मार्ग के किनारे बनी वाल भी धराशायी हो गई।
इन विसंगतियों के चलते लोकार्पण किये जाने के पहले ही नवनिर्मित राजमार्ग की गुणवत्ता और अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहें है।


