More
    Homeप्रदेशशासकीय जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर से 8 लाख रुपये मूल्य के...

    शासकीय जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर से 8 लाख रुपये मूल्य के इंजेक्शन से भरे 4 बक्से चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

    आनंद ताम्रकार

    बालाघाट ९ जुलाई ;अभी तक ;  शासकीय जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर से 8 लाख रुपये मूल्य के एंटी हीमोफीलिया फैक्टर 8 नामक इंजेक्शन से भरे 4 बक्से चोरी हो गये। गत सोमवार की रात 10 बजे दवा स्टोर से चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोर ने बिना किसी डर के दवा स्टोर का ताला खोला और ऑटो चालक से दवा के बक्सों को ऑटो में रखवाया यह कारगुजारी उस समय हुई जब ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों के परिजन सुरक्षा गार्ड और एम्बुलेंस चालक सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। इस घटना में अस्पताल के स्टाफ और अधिकारियों की मिलीभगत की संभावना व्यक्त की जा रही है।
    कल 8 जुलाई मंगलवार को पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की है।
    घटना का मास्टरमाइंड कौन है पुलिस की तलाश जारी है।

    आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सोमवार रात काली रंग की स्कूटी एमपी 50 एम ए 4380 से चेहरे पर गमछा लपेट कर 1 आदमी ट्रामा सेंटर पहुंचा उसके साथ ऑटो एमपी 50 आर 0558 चालक भी पहुंचा चोर अपने साथ चाबियों का गुच्छा लाया था उसने एक चाबी से स्टोर का ताला खोलने का प्रयास किया एक चाबी से ताला खुल गया तो उसने ऑटो चालक की मदद से इंजेक्शन के बक्सों को ऑटो में रखवा दिया इस दौरान कुछ लोगों ने बक्से ले जाने के संबंध में पूछताछ की तो उन्हें धक्का देकर निकलता बना।

    चोरी गये इंजेक्शन उन मरीजों को दिये जाते है जिनके शरीर में खून के थक्के नही जमते जिले में हीमोफीलिया बीमारी के लगभग एक दर्जन मरीज पंजीकृत है। एंटी हीमोफीलिया फैक्टर 8 के एक इंजेक्शन की कीमत 1850 रुपये होती है 4  बक्से  में 433 इंजेक्शन थे जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई गई है। 250 एमएल के 233 और 500 एमएल के 200 इंजेक्शन स्टोर से चुराये गये है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img