देवेश शर्मा
मुरैना 11 जुलाई ;अभी तक ; मुरैना में कल गुरु पूर्णिमा के अवसर पर करह धाम आश्रम से दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के पांच लोग गुरुवार रात सड़क हादसे का शिकार हो गए। नूराबाद थाना क्षेत्र में आश्रम के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, कैलारस निवासी अल्केश बघेल अपनी पत्नी मंजू बघेल 45, मां स्नेही बघेल और दो बच्चे -साक्षी और कान्हा बघेल के साथ बाइक पर करह धाम आश्रम से प्रसादी लेकर लौट रहे थे। आश्रम के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी । सभी घायलों को तत्काल मुरैना जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मंजू बघेल को मृत घोषित करदिया। दोनों बच्चों और उनकी दादी स्नेही बघेल की गंभीर स्थिति के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। अल्केश बघेल को भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
नूराबाद थाना प्रभारी ओपी रावत ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
घटना के बाद करह धाम आश्रम मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।


