More
    Homeप्रदेशनपा परिषद के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों...

    नपा परिषद के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र बांटे गये

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर ११ जुलाई ;अभी तक ;   नपा परिषद मंदसौर के द्वारा कल शुक्रवार को नपा सभागृह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इंदौर में आयोजित बिलियन्ट कन्वेंशन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत चयनित 65 हजार से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहनजी यादव ने आवासों की कुल अनुदान राशि रूपये 1,513.53 करोड़ रू. का ऑनलाइन आवंटन किया। नगरपालिका सभागृह में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष पं. राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, भाजपा मण्डल अध्यक्षगण अरविन्द सारस्वत, विनोद डगवार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवराजसिंह राणा घटावदा, नपा सभापति रमेश ग्वाला मंचासीन थे। कार्यक्रम में नपा सभापति निलेश जैन, निर्मला चंदवानी, दीपमाला मकवाना, पार्षदगण आशीष गौड़, सुनीता भावसार, सिटी मिशन के अजय शर्मा, प्रधानमंत्री आवास योजना के अक्षय जैन किशोर जाटव, बाबूलाल प्रजापत सहित गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।
    नगरपालिका सभागृह में नगर की सीमा क्षेत्र में बनने वाले नवीन स्वीकृत 199 आवासों के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया।
    वार्ड क्र. 9 में हुआ भूमिपूजन- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत चयनित हितग्राही श्रीमती कलाबाई पति स्व. राजू सोलंकी निवासी मित्र वत्सला भवन के पास वार्ड क्र. 9 में बनने वाले नवीन प्रधानमंत्री आवास का भूमिपूजन नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, गरोठ जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रणजीतसिंह चौहान, भाजपा मण्डल अध्यक्षगण अरविन्द सारस्वत, विनोद डगवार एवं क्षेत्रीय पार्षद निलेष जैन के द्वारा किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर हितग्राही एवं आसपास के निवासियों के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर एवं पुष्पवर्षा कर किया गया।
    भाजपा जिलाध्यक्ष पं. राजेश दीक्षित ने कहा कि आज मंदसौर नगर के 199 हितग्राहियों को 4 करोड़ 97 लाख रू. की राशि उनके खाते में मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदीजी ने पक्के मकान के सपने को साकार किया है। राष्ट्रवादी पार्टी होने के कारण भाजपा ने सभी वर्गो के हितों की चिंता की है। विरोधी दलों के लोगों ने केवल वोट बैंक की राजनीति की है। आमजनता को विकास करने वाली पार्टी भाजपा और अन्य दलों के बीच अंतर है उसे समझना चाहिये।
    पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि आवास के हितग्राही प्रधानमंत्री मोदीजी को पोस्टकार्ड लिखे और उन्हें धन्यवाद दे और उन्हें सुझाव दे कि दूसरी व तीसरी मंजिल के निर्माण के लिये भी राशी दे ताकि परिवार बड़ा होने के कारण हितग्राही को बड़ा आवास मिल सके। आपने यह सुझाव भी दिया कि नपा परिषद सभी 40वार्डों से गरीब बेटियों का चयन कर निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन करे।
    नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि आज हितग्राहियों के घर का जो सपना था वह साकार होने जा रहा है। हितग्राहियों को पहली किस्त मिलते ही वे आवास का कार्य प्रारंभ करे। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर नागदा ने किया तथा आभार सभापति रमेश ग्वाला ने माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img