महावीर अग्रवाल
मंदसौर ११ जुलाई ;अभी तक ; जिला जेल अधीक्षक श्री पी के सिंह ने जिला जेल के दो प्रहरी दिलीप शर्मा और अंकित शर्मा को रात्रि को निरीक्षण के दौरान जिला जेल के अंदर प्रतिबंधित सामग्री छुपाकर ले जाने के प्रयास में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निलंबन अवधि में मुख्यालय गरोठ सब जेल कर दिया हे और साथ ही निलंबन पत्र में यह भी कहा हे कि निलंबन के दौरान जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा।
जिला जेल अधीक्षक श्री पी के सिंह ने बताया कि प्रहरी दिलीप शर्मा और प्रहरी अंकित शर्मा की रात्रि में 10 बजे से 2 बजे ड्यूटी के दौरान तलाशी में दिलीप के पास से गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 2 पेकेट ,जूते के अंदर 5 विमल गुटका के पाउच एवं 3 तंबाकू के छोटे पाउच और अंकित के पास से तलाशी के दौरान कमर के बेल्ट के नीचे 5 नग 30 नंबर बीड़ी के बंडल ,5 नग काका छाप एवं 2 नग गणेश 30 नंबर तंबाकू पर गए।
उन्होंने बताया कि दोनों प्रहरी के पृथक पृथक निलंबन पत्र में कहा गया कि प्रतिबंधित सामग्री जेल के अंदर छुपा कर ले जाने के प्रयास में दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। दोनों निलंबन पत्र में कहा गया कि निलंबन अवधि में मुख्यालय सब जेल गरोठ रहेगा। इस दौरान जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा।


