दीपक शर्मा
पन्ना १४ जुलाई ;अभी तक ; पन्ना नगर के बेनीसागर मोहल्ला निवासी अजय बाल्मिक ने कोतवाली थाना में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि मेरी पत्नी काजल शौच क्रिया के लिए घर से गई थी तथा वह एक दिन बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंची है आखिर कहां चली गई अनेक स्थानों पर खोज की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा है।
पुलिस ने अजय की रिपोर्ट पर गुमशुदगी का मामला काम कर लिया है तथा महिला की तलाश की जा रही है


