देवेश शर्मा
मुरैना 15 जुलाई ;अभी तक ; मुरैना के जौरा क्षेत्र में पकड़े गए घड़ियालों के 30 बच्चों और बटागुर कछुआ के 33 बच्चों को देवरी घड़ियाल केंद्र में क्वारैंटाइन कर दिया गया है। शिवपुरी की एसटीएफ की टीम सोमवार को मुरैना आई थी। टीम के सदस्यों ने पंचनामा बनाकर घड़ियाल केंद्र प्रभारी फॉरेस्ट ऑफिसर रिंकी आर्य को उन्हें सौंप दिया है।
इस मामले में पकड़े गए तीनों आरोपियों को न्यायालय से रिमांड पर लेकर शिवपुरी एसटीएफ अपने साथ ले गई, जहां उनसे गहन पूछताछ की जारही है। मुरैना से चुराए जाने वाले घड़ियाल एवं कछुओं की तस्करी करने वाले इन तस्करों के तार इंटरनेशनल तस्करों से जुड़े बताए जा रहे हैं।मुरैना वन विभाग के अधिकारी तस्करी के इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं।जब मुरैना स्थित घड़ियाल संरक्षण केंद्र देवरी के प्रभारी रेंजर रिंकी आर्य से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें तस्करी कर चुराए घड़ियाल एवं कछुओं को सुपुर्दगी पर दिए हैं,बाकी सारी कारवाही एसटीएफ शिवपुरी कर रही है।


