देवेश शर्मा
मुरैना 15 जुलाई ;अभी तक ; मुरैना जिले के दिमनी क्षेत्र के सिरमति गांव में मंगलवार दोपहर को करंट लगने से छह राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मौत हो गई। बड़ागांव और सिहौनिया के बीच स्थित मंदिर के सामने हुई इस घटना में सभी मोर बिजली की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को मंदिर के सामने खुले खेतों में विचरण कर रहे मोर ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए। इसके बाद एक के बाद एक आधा दर्जन मोरों ने करंट से झुलस कर मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ग्रामीण बोले- बिजली कंपनी और वन विभाग ने नही उठाया फोन
इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली कंपनी और वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,। वॉयरल वीडीओ में साफ दिख रहा है कि करंट लगाने से दो मोर विद्युत पोल पर ही लटके हुए हैं,बाकी चार जमीन पर पड़े हैं। प्रशासन और वन विभाग ने अभी तक मोरों की मौतों के मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया है। राष्ट्रीय पक्षी मोर की इस तरह मौत ने वन्यजीव संरक्षण व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बिजली कंपनी के महाप्रबंधक वीएस दांगी ने बताया कि यह अधिकारियों की लापरवाही है कि उन्होंने ग्रामीणों का फोन नहीं उठाया। मैं इस मामले को संज्ञान में लेकर अग्रिम कार्रवाई करूंगा।


