महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ फरवरी ;अभी तक ; बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई द्वारा वर्षीतप तपस्वियों का बहुमान पारने व चौबीसी का आयोजन हुआ।
बड़े साथ महिला इकाई उपाध्यक्ष पायल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के 13 माह के तप अनुसरण में वर्षी तप किया जाता है इसमें एक दिन पूरा उपवास जिसमें सिर्फ गर्म पानी लिया जाता है और अगले दिन दो टाइम एक ही बैठक पर ब्यासना किया जाता है। इस वर्ष बड़े साथ ओसवाल समाज द्वारा वर्षीतप आराधको के द्वारा 13 माह के पारने नवकार भवन में आयोजित हो रहे हैं, इसी श्रखला में बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई द्वारा भी वर्षीतप आराधकों के अनुमोदनार्थ बहुमान व चौबीसी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़े साथ ओसवाल महिला ग्रुप व बीओडी सदस्यो द्वारा बहुत सहयोग दिया गया। जिसमें प्रमुख शांता मेहता द्वारा मुख्य सहयोग दिया गया, .
कार्यक्रम में सभी तपस्वीयो की शाही एंट्री करवाई गई उपरांत पूर्णिमा चौरडिया, प्रियंका जैन, शिल्पा मुरडिया, अनीता मुरडिया द्वारा चौबीसी की शुरआत की गई, प्रज्वी जैन व नीता जैन ने अनुठे अंदाज मे चौबीसी गाने वालों को आमंत्रित किया। अमिता मुरडिया, राखी डांगी, अनीता बाफ़ना, मीना पारख द्वारा सभी तपस्वियों को धार्मिक अंताक्षरी खिलवाई। अनुषी खटोड, अर्पिता धारिवाल, सुरभि भंडारी ने बहुत सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सोनू चोरडिया, नीमा जैन ने किया व आभार आभा दुग्गड के प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सहसचिव शिखा दुग्गड, सहकोषाध्यक्ष पूजा मारु, शशि मारु, हेमा हिंगड़, रंजीता संघवी, प्रमिला कोचट्टा सहित कई सदस्याएं उपस्थित रही


