महावीर अग्रवाल
मंदसौर १० फरवरी ;अभी तक ; प्रदेश शासन ने मंदसौर कलेक्टर को साढ़े चार करोड़ रु से पुरस्कार देने की घोषणा। इस राशि से करवा सकते हे निर्माण कार्य।
कलेक्टर अदिति गर्ग ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने वर्ष 23 तथा 24 में मंदसौर जिले की बहुमूल्य कीमती शासकीय जमीनों पर से अतिक्रमण हटाने पर कलेक्टर मंदसौर को साढ़े चार करोड़ रु के पुरस्कार से पुरस्कृत किया हे और साथ में कहा हे कि आप इससे निर्माण कार्य करवा सकते हे।
कलेक्टर गर्ग ने बताया कि शासन से मिली पुरस्कार की राशि से नगर में एक आधुनिक वाचनालय,एक आधुनिक पार्किंग स्थल और जिस सड़क पर दुर्घटनाएं ज्यादा होती हे ऐसे दो चौराहों को सुधारने का काम किया जाएगा। इन कामों के प्रस्ताव बनाकर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही इन कामों को किया जाएगा।
कलेक्टर गर्ग ने यह भी कहा कि अभी बच्चों की परीक्षाएं चल रही हे । इसलिए जनता से निवेदन किया हे की वे लाउड स्पीकर थोड़ा बंद रखे और इसे नियंत्रण में रखे।


