More
    Homeप्रदेशजनता की समस्याओं को सुने तथा त्वरित निराकरण करें : कलेक्टर श्रीमती...

    जनता की समस्याओं को सुने तथा त्वरित निराकरण करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर 11 फरवरी ;अभी तक ;   कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने कलेक्टर कार्यालय सभागार में जनसुनवाई के दौरान आवेदकों की समस्याओ को सुना तथा मौके पर निराकरण किया। जिन समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका उसके लिए अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्या को सुने तथा उनका त्वरित निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन में जितने भी शिकायत हैं उनका प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। प्रतिदिन समस्याओं के निराकरण के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। शिकायतों का समाधान नहीं करने पर वेतन वृद्धि रोकने कार्यवाही की जाएगी। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के लिए कैंप लगाए, प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजे।
                                               जनसुनवाई के दौरान आवेदक पिन्‍टू पिता राधेश्‍याम निवासी पिल्‍याखेड़ी तह. व जिला मंदसौर द्वारा जन्‍म प्रमाण पत्र दिलाने हेतु आवेदन दिया गया। पिंटू ने कहा कि मेरी पुत्री का जन्‍म कोरोना काल में जिला अस्‍पताल मंदसौर में हुआ था जिसका जन्‍म प्रमाण पत्र अभी तक नही मिला है। मुझे मेरी पुत्री के जन्‍म प्रमाण पत्र कि आवश्‍यकता है। जिस पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को तुरंत जन्म प्रमाण पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। आवेदिका तेजाबाई बेवा पति प्रहलाद सिंह राजपूत निवासी नयापुरा मंदसौर ने आवेदन दिया कि, ग्राम पंचायत बोहराखेड़ी द्वारा दिये गए पट्टे के बजाय अन्‍य स्‍थान पर पट्टा दिये गया। जिस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
                                       आवेदक रशीद पिता इब्राहिम मोगिया निवासी मुल्‍तानपुरा जिला मंदसौर द्वारा  उनकी पत्‍नी जेबुन की मृत्‍यु स्‍लेट पेंसिल के कारखाने में होने पर मृत्‍यु राशी भुगतान के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया। आवेदिका राजकुमारी पति भानुप्रकाश निवासी वार्ड क्रमांक 12 सुवासरा, तह. सुवासरा द्वारा आबादी क्षेत्र में आवासीय पट्टा प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्‍तुत किया गया। जिस पर कलेक्टर ने सुवासरा तहसीलदार को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
                                       आवेदिका कन्‍याबाई व लीलाबाई पिता रामचन्‍द्र भील  द्वारा पेतृक भवन पर नाम दर्ज कर प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु आवेदन प्रस्‍तुत किया गया। आवेदक राकेश पिता भेरूलाल निवासी मुन्‍देड़ी तह. मल्‍हारगढ़ जिला मंदसौर द्वारा पिता का निधन होने के पश्‍चात उनकी सम्‍पत्‍ती में बटवारें के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया। जिस पर राजस्व विभाग को समय सीमा में निराकरण करने की निर्देश दिए।
                                          शासकीय छात्रावास उत्‍कृष्‍ट विद्यालय मंदसौर के वार्डन, चौकीदार एवं स्‍वीपर का मानदेय एवं आकस्मिक निधि की एक वर्ष से लंबित राशि के भुगतान के संबंध में आवदेन प्रस्‍तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को लंबित भुगतान करने के निर्देश दिए।
    इसके साथ ही जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। इस दौरान प्रभारी अपर कलेक्‍टर श्री राहुल चौहान, मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img