प्रदेश

ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेने प्रभावित 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ अप्रैल ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने, पश्चिम मध्‍य रेलवे कोटा मंडल के चंदेरिया-बस्‍सी बेरीसाल खंड में ट्रैक से संबंधित विभिन्‍न कार्य तथा रतलाम चंदेरिया खंड के चंदेरिया स्‍टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण प्रभावित होगी। ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
गाड़ी संख्‍या 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्‍सप्रेस, यमुना ब्रिज से 04 अप्रैल, 2023 को चलने वाली कोटा स्‍टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा कोटा से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
गाड़ी संख्‍या 19327  रतलाम उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस, रतलाम से 05 अप्रैल, 2023 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।
गाड़ी संख्‍या 19328 उदयपुर सिटी रतलाम एक्‍सप्रेस, उदयपुर सिटी से 06 अप्रैल, 2023 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।
गाड़ी संख्‍या 19817 रतलाम आगरा फोर्ट एक्‍सप्रेस, रतलाम से 06 अप्रैल, 2023 को चलने वाली कोटा से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा रतलाम से कोटा के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
गाड़ी संख्‍या 05833 कोटा मंदसौर स्‍पेशल पैसेंजर, कोटा से 05 अप्रैल, 2023 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।
गाड़ी संख्‍या 05835 मंदसौर उदयपुर सिटी स्‍पेशल पैसेंजर, मंदसौर से 06 अप्रैल, 2023 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।
गाड़ी संख्‍या 05836 उदयपुर सिटी मंदसौर स्‍पेशल पैसेंजर, उदयपुर सिटी से 06 अप्रैल, 2023 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।
गाड़ी संख्‍या 05834 मंदसौर कोटा स्‍पेशल पैसेंजर, मंदसौर से 06 अप्रैल, 2023 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।
गाड़ी संख्‍या 19345 रतलाम भीलवाड़ा एक्‍सप्रेस, रतलाम से 05 अप्रैल, 2023 को चलने वाली चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा चित्‍तौड़गढ़ से भीलवाड़ा के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
गाड़ी संख्‍या 19346 भीलवाड़ा रतलाम एक्‍सप्रेस, भीलवाड़ा से 06 अप्रैल, 2023 को चलने वाली चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशन से चलेगी तथा भीलवाड़ा से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी

 

Related Articles

Back to top button