प्रदेश

मैं वैष्णव बैरागी समाज का सेवक-विधायक श्री सिसौदिया

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर ११ अप्रैल ;अभी तक;  श्री वैष्णव बैरागी सेवा संघ की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं समाज के पत्रकारबंधुओं का सम्मान समारोह कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। श्री वैष्णव बैरागी कोर कमेटी एवं श्री वैष्णव बैरागी सेवा संघ जिला मन्दसौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक यशपालसिंह सिसोदिया एवं विशेष अतिथि सेवा संघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष नीरज वैष्णव शाजापुर उपस्थित थे।

                      इस अवसर पर विधायक सिसोदिया ने कहा मैं वैष्णव बैरागी समाज का सेवक हूं जब-जब भी मेरे सहयोग की आवश्यकता लगे तो निसंकोच बताए, मैं स्वयं साथ मंे रहकर मुख्यमंत्री को अवगत कराऊंगा। आपने कहा कि समाज के लिए मुक्तिधाम की जमीन के लिए मांग रखे मैं इस कार्य में सहयोग करूंगा।

प्रारंभ में अतिथिगण विधायक श्री सिसोदिया, युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री वैष्णव, जानकीदास  वैष्णव साँवलिया, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष गोपाल वैष्णव, कथाकर घनश्याम वैष्णव बेगू, उद्योगपति महेश वैष्णव चित्तौड़गढ़, राजगढ़ जिलाध्यक्ष निर्मला बैरागी भगवान विष्णु के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित किया। अतिथियों का स्वागत समाजजन द्वारा पुष्पमाला व जोधपुरी पगड़ी पहनाकर किया गया। तत्पश्चात वैष्णव बैरागी समाज के निर्भीक पत्रकारों का सम्मान समाजजनों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर किया।

कोर कमेटी द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियो को जोधपुरी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।। उपस्थित समाजजनों ने समाज सेवा कार्य तन-मन-धन से करने की शपथ ली । स्व. इंजी अशोक बैरागी की स्मृति में माधवी वैष्णव परिवार द्वारा पंछियों के लिये पानी के सकोरे जिला धार्मिक उत्सव समिति के मदनलाल राठौर, पार्षद विनय दुबेला, विनोद मेहता, कन्हैयालाल सोनगरा, राजेन्द्र चाष्टा  आदि के आतिथ्य में वितरित किए गए । संगठन की गतिविधियों पर सेवा संघ जिला अध्यक्ष ने प्रकाश डाला। कोर कमेटी अध्यक्ष राधेश्याम बैरागी करजू, विनोद बैरागी युवा जिला अध्यक्ष सेवा संघ, ममता बैरागी महिला जिला अध्यक्ष मन्दसौर ने कहा कि समाज मे ऐसे आयोजन साल में बार-बार हो, इसके प्रयास किए जाएंगें। उक्त आयोजन में मंच संचालन एडवोकेट तरुण वैष्णव प्रतापगढ़ ने किया । आभार युवा जिला अध्यक्ष विनोद बैरागी ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button