प्रदेश
नवनियुक्त शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मिलें कांग्रेस कार्यकर्ताओं से
![](https://abhitak.news/wp-content/uploads/2024/08/logo_abhitaknews01-e1721814033238.jpg)
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २९ अप्रैल ;अभी तक; शनिवार को नवनियुक्त शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया एवं कांग्रेसजनों से मुलाकात की। प्रातः 8 बजे घर से निकलकर दोपहर 12 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया एवं कांग्रेसजनों के निवास पर जाकर मुलाकात कर संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की।
![](https://abhitak.news/wp-content/uploads/2023/04/t2-1-267x200.jpg)
इसके पश्चात् शाम को डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने कांग्रेस नेता एवं अभिभाषक शिवरमनसिंह पंवार के निवास पहुंचकर उनके पिता जी निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की। इस अवसर पर उनके साथ एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुनील बसेर, जिला कांग्रेस सिंधु प्रकोष्ठ अध्यक्ष कैलाश मनवानी, मंडलम अध्यक्ष नितेश सतिदासानी, युवा नेता अशांशु संचेती उपस्थित थे।