प्रदेश
मोरखेड़ा से नीमच बैलगाड़ी से मायरा लेकर पहुंचा
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ मई ;अभी तक; पुरानी परंपरा अनुसार ग्राम मोरखेड़ा से लक्ष्मीनारायण मीणा उनकी बहन ममता मीणा के यहां नीमच बैलगाड़ी से मायरा लेकर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मीनारायण मीणा उर्फ नानाभाई ग्राम पंचायत बागिया सरपंच है, उन्होंने बताया कि नरसिंग भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मायरा कार्यक्रम में बैलगाड़ी लाए हैं।
मायरा में बड़ी संख्या में ग्रामवासी सहित आसपास क्षेत्र के लोग शामिल हुए।