प्रदेश

कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर किया हनुमान चालीसा का पाठ। नफरत की दुकान में मुहब्बत की दुकान खुल गई। अनिल शर्मा

महावीर अग्रवाल

मंदसौर , पिपलिया मंडी १३ मई ;अभी तक;  कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत को लेकर शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा काचरिया रोड स्थित 36 बीघा बालाजी पर प्रातः 10 बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस मौके पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खुल गई है।कर्नाटक की जनता ने भाजपा के हर नाटक को नकार दिया है।अब मध्यप्रदेश में भी कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी तस्वीर।

36 बीघा बालाजी पर हनुमान चालीसा पाठ के दौरान जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष अजहर हयात मेव भी मौजूद रहे व उन्होंने ने भी पाठ किया।

इस मौके पर जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष अजहर हयात मेव महामन्त्री अनिल बोराना,सचिव भूपेंद्र महावर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या,मुकेश निडर,मदन चोहान,मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, मंडलम प्रभारी किशनलाल चौहान,सेक्टर अध्यक्ष अनिल गुर्जर,मनीष धनोतिया,नाथूलाल पाटीदार,रामनारायण पाटीदार,अनिल मुलासिया आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button