प्रदेश
जेएसजी गोल्ड द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ जून ;अभी तक; जैन सोश्यल ग्रुप गोल्ड एवं जिला बस मालिक संघ के द्वारा नेहरू बस स्टेण्ड मंदसौर में नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय पर किया गया। जहां पर 130 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई तथा 15 रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किये गये। जिनका ऑपरेशन निःशुल्क किया गया व उनके आवास, भोजन व चश्मे की व्यवस्था की गई।
शिविर के प्रारंभ में जिला परिवहन अधिकारी रिना कराड़े द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। आपने जैन सोश्यल ग्रुप व बस मालिक संघ द्वारा आयोजित इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मानव सेवा के कार्य निरंतर करते रहना चाहिये।
ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष कांतिलाल रातड़िया, पूर्व अध्यक्ष मनोज जैन, महेन्द्र खाबिया, अभय चौरड़िया, श्रीमाल, जिला बस मालिक संघ के अध्यक्ष शिखर रातड़िया, अनिल कुरेशी, अनिल गुरू, मुन्ना खां, मुन्ना मिस्त्री सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आभार ग्रुप के प्रवक्ता कल्पेश मेहता ने माना।