प्रदेश
लायंस क्लब ने मनाया डॉक्टर्स डे और सीए डे 50 चिकित्सकों और 15 चार्टेड अकाउंटेंट्स का किया सम्मान
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ;अभी तक; लायंस क्लब, मंदसौर ने शनिवार को डॉक्टर्स दे और सीए डे मनाया। इस दौरान मंदसौर के ख्यातनाम चिकित्सकों और सीए का सम्मान और अभिनन्दन कर शुभकामनाएं दी।
शनिवार को मंदसौर लायंस क्लब के नये सत्र के अध्यक्ष डॉ मज़हर हुसैन और सचिव प्रेम पाटीदार की अगुवाई में लायंस क्लब के प्रतिनिधिमण्डल ने मंदसौर के करीब 50 ख्यातनाम चिकित्सकों के अस्पताल, नर्सिंग होम और क्लिनिक पहुंचकर सम्मान-अभिनन्दन किया। साथ ही प्रतीक चिन्ह भेंट किये। इस दौरान लायंस क्लब ने मंदसौर और मालवांचल के लोगो के बेहतर स्वास्थ्य के लिए डॉक्टर्स के योगदान को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही लायंस क्लब ने मंदसौर के 15 चार्टेड अकाउंटेंट्स का भी स्वागत-अभिनन्दन कर प्रतीक चिन्ह भेंट किये। इस अवसर पर लायंस क्लब के डॉ देवेंद्र पौराणिक, नारायणसिंह चौहान, राजेंद्र पामेचा, हस्तीमल जैन, डॉ कमल संगतानी, आशीषसिंह मंडलोई, जितेंद्र पोरवाल, पंकज पोरवाल, सिद्धार्थ पोरवाल, डॉ शरद जैन, बनकदीप सिंह साहनी, डॉ विक्रांत भावसार, रत्नेश कुदार, विकास अग्रवाल, मयंक गाँधी, गौरव रत्नावत, तनय जैन, निर्विकार रातड़िया समेत लायंस क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे। आज कोषाध्यक्ष लायन संदीप गुप्ता का भी जन्मदिन होने से उनके निवास पर पहुंचकर क्लब सदस्यांे ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
इनका किया सम्मान-
इनका किया सम्मान-
इस अवसर पर लायंस क्लब ने डॉ. शरद जैन, डॉ. गोविन्द छापरवाल, डॉ. प्रदीप चेलावत, डॉ. एम.एल. गांधी, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, डॉ. विक्रांत भावसार, डॉ. संतोष शुक्ला, डॉ. सुरेश पमनानी, डॉ. सुरेश जैन, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.एन. दुबे, डॉ. अजय गुलाटी, डॉ. आर.डी. जैन, डॉ. कमला जैन सहित अन्य चिकित्सकों का सम्मान किया। तथा सीए डे के उपलक्ष्य में सीए वीरेन्द्र जैन, सीए मयंक जैन, सीए राजेश मण्डवारिया, सीए विकास भण्डारी, सीए प्रतीक डोसी सहित अन्य चार्टर्ड अकाउटेंट्स का भी सम्मान किया।