प्रदेश
अमोल के नेत्रों से दो लोगों की जिंदगी होगी रोशन, लायंस क्लब ने सत्र का दूसरा नेत्रदान प्राप्त किया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ जुलाई ;अभी तक; 2 दिन पहले अपना जन्मदिन शानदार रूप से मनाने वाले 43 वर्षीय श्री अमोल जैन का आकस्मिक निधन हार्ट अटैक से हो गया। इस विपरीत परिस्थिति में परिवारजनों ने उनके नेत्रदान लायंस क्लब मन्दसौर के माध्यम से कराकर दो जिंदगियों को जीवन भर दुनिया को देखने का अवसर प्रदान किया। अमोल के नेत्र उत्सर्जन डॉ. किशोर शर्मा ने किए।
इस अवसर पर उपस्थित नेत्रदान प्रोजेक्ट चेयरमेन लायन सीए विकास भंडारी, लायन संदीप गुप्ता, लायन सुनील बाफना, श्री रवि जैन ने श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए परिवारजनों एवं मित्र जनों को उनके इस साहस पूर्ण निर्णय के लिए कृतज्ञता व्यक्त करी।
लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन एवं सचिव प्रेमदेव पाटीदार ने बताया कि लायंस क्लब नेत्रदान हेतु लोगों को जागरूक कर रहा है। जिससे लोग नेत्रदान के लिए आगे आ रहे हैं, ताकि जरूरतमंदों को रोशनी दी जा सके। आपने सभी से आव्हान किया कि दिवंगतों के नेत्रदान अवश्य कराये।