प्रदेश
रोटरी का पदग्रहण समारोह सम्पन्न, 11 नये सदस्य बनाये गये
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १८ जुलाई ;अभी तक; रोटरी क्लब मंदसौर अब बड़ी परियोजनायें क्लब हाथ में ले व सीएसआर फण्ड से उन प्रोजेक्ट्स को पूर्ण करें। यह क्लब मण्डल 3040 का पुराना क्लब है व सदस्यता की दृष्टि से मण्डल में इसका तीसरा स्थान है।
उक्त बात कहते हुए पदस्थापना अधिकारी सीए नीतिन डफरिया ने कहा कि संकल्प के साथ कार्य करने से सफलता अवश्य मिलती है। आपने कहा कि इस वर्ष मण्डल ने पर्यावरण बुनियादी शिक्षा, वित्तीय साक्षरता, उद्यमिता विकास, बेहतर स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, पर्यावरण संरक्षण, समुदाय का बेहतर आर्थिक विकास के प्रोजेक्ट्स करने पर फोकस किया है। मंदसौर क्लब इन आयामों पर कार्य करें। आपने अध्यक्ष पवन पोरवाल, सचिव अनिल चौधरी, कोषाध्यक्ष रितेश भगत सहित सभी पदाधिकारियों व संचालक सदस्यों को सेवा का संकल्प दिलाया।
मुख्य अतिथि राकेश जैन ने कहा कि समय के साथ प्रौद्योगिकी तेजी से बदल रही है। बिजनेस करने के तरीके बदल रहे हे। इस बदलाव को आत्मसात करना होगा। प्रौद्योगिकी हमें सीखना होगी तथा आने वाली चुनौतियां का सामना करना होगा। आज नया बिजनेस शुरू करने पर फंड आसानी से उपलब्ध हो रहा है। अगर आपके पास आइडिया है तो लोग पैसा लगाने को तैयार है। बहुत ही अच्छी संभावनाये है अभी व्यवसाय में। युवाओं को इन अवसरों को पहचान कर आर्थिक दृष्टि से आगे बढ़ना होगा।
विशिष्ट अतिथि आयकर अधिकारी संजीव मलिक ने कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिये पुरी क्षमता से कार्य करे और अभावग्रस्त लोगों की जिन्दगी बेहतर बनावे। आपने कहा कि रोटरी क्लब मंदसौर अपने स्थाई प्रकल्पों के साथ अच्छा कार्य कर रहा है। आपने क्लब के द्वारा चलाये जा रहे देहदान प्रोजेक्ट की प्रशंसा की।
मण्डल कार्यपालक सचिव श्रीमती दीप्ती कोठारी ने कहा कि पूरे विश्व में रोटरी समाज सेवा और परोपकार के कार्य कर रहा है। पीड़ित मानवता की सेवा ही हमारा धर्म है। आपने कहा कि महिलाओं को रोटरी क्लब से जोड़े। जिले में नये क्लबों का गठन करें। सदस्यता में वृद्धि कर मंदसौर क्लब, मंडल में नये कीर्तिमान बनाये।
मंडल ट्रेनर संस्कार कोठारी ने रोटरी क्लब के 21 सदस्यों का सम्मान रोटरी अधिवेशन में शामिल होने पर किया तथा कहा कि रोटरी क्लब मंदसौर मण्डल में श्रेष्ठ कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर सहायक मण्डलाध्यक्ष विजय जोशी, सहायक मण्डलाध्यक्ष सुधीर लोढ़ा ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष संजय गोठी ने दिया। सचिवीय रिपोर्ट प्रोजेक्टर के माध्यम से सचिव भूपेन्द्र सोनी ने प्रस्तुत की।
आगामी वर्ष की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए नवीन अध्यक्ष पवन पोरवाल ने कहा कि हम पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। आपने कहा कि हम मंडल द्वारा निर्धारित सेवा के सभी आयामों पर प्रकल्प आयोजित करेंगे। कार्यक्रम प्रारंभ करने की घोषणा पवन जैन ने की। रोटरी प्रार्थना हनुमंतसिंह राणावत ने प्रस्तुत की। चतुर्विद परीक्षण मंत्र छवि तोमर ने प्रस्तुत किया।
स्वागत गीत विराट चौधरी, शुभी मेहता, खुश चौधरी, द्रव्या चौधरी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष व सीईओ दिनेश जैन तथा छवि तोमर ने किया।
अतिथि परिचय पूर्व अध्यक्ष दिनेश रांका, आगामी अध्यक्ष सौरभ तोमर, क्लब ट्रेनर प्रवीण उकावत ने दिया। स्वागत नृत्य चारवी रांका, स्वीकृति सिंघवी, वनिका पोरवाल ने प्रस्तुत किया। पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंघवी ने 10 सदस्यों को पीएचएफ सर्टीफिकेट व पिन प्रदान किया।
11 नये सदस्य जुड़े- रोटरी क्लब के सेवा प्रकल्पों से प्रेरित होकर 11 नये सदस्य बनाये। पूर्व अध्यक्ष शरद गांधी ने नये सदस्यों डॉ. पवन मेहता, डॉ. प्रकाश कारपेंटर, डॉ. अचल गर्ग, पंकज अग्रवाल, विपुल कीमती, शेलेष सोनी, दीपक लिमानी, विवेक पोरवाल, अजय नागोरी, प्रवीण गुप्ता, सौरभ रत्नावत का परिचय दिया तथा सदस्यता वृद्धि कमेटी के चेयरमेन सीए दिनेश जैन, सदस्य दिनेश रांका, प्रवीण उकावत, शरद गांधी, डॉ. कमलेश कुमावत ने नये सदस्यों को रोटरी पिन प्रदान कर क्लब परिवार में शामिल किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब परिवार, लायंस क्लब के सदस्य, पोरवाल सोश्यल ग्रुप के सदस्य, जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्य, इनरव्हील क्लबों के सदस्य सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आभार सचिव अनिल चौधरी ने माना। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष सौरभ तोमर, सुरेन्द्र जैन (योग गुरु), मनीष गर्ग, सहसचिव शेलेन्द्र भंडारी, कोषाध्यक्ष रितेश भगत, सार्जेंट एट आर्म पवन जैन, प्रवक्ता हनुमंत सिंह राणावत, प्रवीण उकावत, दिनेश जैन, संजय गोठी, अनिल चौधरी, राकेश दोशी, अशोक उकावत, बाबूलाल जैन, दिनेश रांका, राजेश सिंघवी, शरद गांधी, डाॅ.कमलेश कुमावत, पिंकेश चेलावत, नरेंद्र मारू, राहुल नाहटा, ठा. सूरज प्रकाश तोमर, डा.संजीव मेहता, डाॅ.अजय व्यास, मनोज भाचावत, विवेक जैन, भूपेंद्र सोनी, आदित्य सुराणा, पवन सेठिया, धीरज कांकरिया, प्रमोद कीमती, नरेन्द्र मेहता, कारूलाल सोनी, भंवरलाल सोनी, अशोक जैन, आदि द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि राकेश जैन ने कहा कि समय के साथ प्रौद्योगिकी तेजी से बदल रही है। बिजनेस करने के तरीके बदल रहे हे। इस बदलाव को आत्मसात करना होगा। प्रौद्योगिकी हमें सीखना होगी तथा आने वाली चुनौतियां का सामना करना होगा। आज नया बिजनेस शुरू करने पर फंड आसानी से उपलब्ध हो रहा है। अगर आपके पास आइडिया है तो लोग पैसा लगाने को तैयार है। बहुत ही अच्छी संभावनाये है अभी व्यवसाय में। युवाओं को इन अवसरों को पहचान कर आर्थिक दृष्टि से आगे बढ़ना होगा।
विशिष्ट अतिथि आयकर अधिकारी संजीव मलिक ने कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिये पुरी क्षमता से कार्य करे और अभावग्रस्त लोगों की जिन्दगी बेहतर बनावे। आपने कहा कि रोटरी क्लब मंदसौर अपने स्थाई प्रकल्पों के साथ अच्छा कार्य कर रहा है। आपने क्लब के द्वारा चलाये जा रहे देहदान प्रोजेक्ट की प्रशंसा की।
मण्डल कार्यपालक सचिव श्रीमती दीप्ती कोठारी ने कहा कि पूरे विश्व में रोटरी समाज सेवा और परोपकार के कार्य कर रहा है। पीड़ित मानवता की सेवा ही हमारा धर्म है। आपने कहा कि महिलाओं को रोटरी क्लब से जोड़े। जिले में नये क्लबों का गठन करें। सदस्यता में वृद्धि कर मंदसौर क्लब, मंडल में नये कीर्तिमान बनाये।
मंडल ट्रेनर संस्कार कोठारी ने रोटरी क्लब के 21 सदस्यों का सम्मान रोटरी अधिवेशन में शामिल होने पर किया तथा कहा कि रोटरी क्लब मंदसौर मण्डल में श्रेष्ठ कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर सहायक मण्डलाध्यक्ष विजय जोशी, सहायक मण्डलाध्यक्ष सुधीर लोढ़ा ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष संजय गोठी ने दिया। सचिवीय रिपोर्ट प्रोजेक्टर के माध्यम से सचिव भूपेन्द्र सोनी ने प्रस्तुत की।
आगामी वर्ष की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए नवीन अध्यक्ष पवन पोरवाल ने कहा कि हम पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। आपने कहा कि हम मंडल द्वारा निर्धारित सेवा के सभी आयामों पर प्रकल्प आयोजित करेंगे। कार्यक्रम प्रारंभ करने की घोषणा पवन जैन ने की। रोटरी प्रार्थना हनुमंतसिंह राणावत ने प्रस्तुत की। चतुर्विद परीक्षण मंत्र छवि तोमर ने प्रस्तुत किया।
स्वागत गीत विराट चौधरी, शुभी मेहता, खुश चौधरी, द्रव्या चौधरी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष व सीईओ दिनेश जैन तथा छवि तोमर ने किया।
अतिथि परिचय पूर्व अध्यक्ष दिनेश रांका, आगामी अध्यक्ष सौरभ तोमर, क्लब ट्रेनर प्रवीण उकावत ने दिया। स्वागत नृत्य चारवी रांका, स्वीकृति सिंघवी, वनिका पोरवाल ने प्रस्तुत किया। पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंघवी ने 10 सदस्यों को पीएचएफ सर्टीफिकेट व पिन प्रदान किया।
11 नये सदस्य जुड़े- रोटरी क्लब के सेवा प्रकल्पों से प्रेरित होकर 11 नये सदस्य बनाये। पूर्व अध्यक्ष शरद गांधी ने नये सदस्यों डॉ. पवन मेहता, डॉ. प्रकाश कारपेंटर, डॉ. अचल गर्ग, पंकज अग्रवाल, विपुल कीमती, शेलेष सोनी, दीपक लिमानी, विवेक पोरवाल, अजय नागोरी, प्रवीण गुप्ता, सौरभ रत्नावत का परिचय दिया तथा सदस्यता वृद्धि कमेटी के चेयरमेन सीए दिनेश जैन, सदस्य दिनेश रांका, प्रवीण उकावत, शरद गांधी, डॉ. कमलेश कुमावत ने नये सदस्यों को रोटरी पिन प्रदान कर क्लब परिवार में शामिल किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब परिवार, लायंस क्लब के सदस्य, पोरवाल सोश्यल ग्रुप के सदस्य, जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्य, इनरव्हील क्लबों के सदस्य सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आभार सचिव अनिल चौधरी ने माना। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष सौरभ तोमर, सुरेन्द्र जैन (योग गुरु), मनीष गर्ग, सहसचिव शेलेन्द्र भंडारी, कोषाध्यक्ष रितेश भगत, सार्जेंट एट आर्म पवन जैन, प्रवक्ता हनुमंत सिंह राणावत, प्रवीण उकावत, दिनेश जैन, संजय गोठी, अनिल चौधरी, राकेश दोशी, अशोक उकावत, बाबूलाल जैन, दिनेश रांका, राजेश सिंघवी, शरद गांधी, डाॅ.कमलेश कुमावत, पिंकेश चेलावत, नरेंद्र मारू, राहुल नाहटा, ठा. सूरज प्रकाश तोमर, डा.संजीव मेहता, डाॅ.अजय व्यास, मनोज भाचावत, विवेक जैन, भूपेंद्र सोनी, आदित्य सुराणा, पवन सेठिया, धीरज कांकरिया, प्रमोद कीमती, नरेन्द्र मेहता, कारूलाल सोनी, भंवरलाल सोनी, अशोक जैन, आदि द्वारा किया गया।