प्रदेश

श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघ ने प्रभु श्री पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया


महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर २६ अगस्त ;अभी तक;  श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक श्री संघ के अध्यक्ष अरविंद बोथरा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की श्री पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर श्री श्रेयांसनाथ मंदिर से पूजन वंदन कर लड्डू चढ़ाया गया। जिसका लाभ सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती परिवार ने लिया। इसके पश्चात् मंदिरजी से एक भव्य चल समारोह प्रारंभ हुआ जो नगर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए संजय गांधी उद्यान पहुंचा।
                                 चल समारोह में नगर के विभिन्न जैन श्री संघों द्वारा लाए गए सुसज्जित रथों के आगे विभिन्न महिला मंडल की सदस्याएं रंग बिरंगी वेशभूषा में प्रभुवंदन करते हुए चल रही थी। चल समारोह में समाजजनों ने अनेक स्थान पर गहुली की तथा श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्री संघ, अभय चौरड़िया परिवार, अनुयोग हॉस्पिटल कोठारी परिवार व मूर्तिपूजक श्री संघ युवा इकाई द्वारा संघ पूजा सहित अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। संजय गांधी उद्यान पहुंचने पर रथों में विराजित श्री पार्श्वनाथ भगवान की सामूहिक आरती की गई। आरती के चढ़ावे का लाभ माणकलाल दिनेश कुमार मुरड़िया परिवार ने लिया। तत्पश्चात स्थानीय प.मदनलाल जोशी सभागृह संजय गांधी उद्यान में नगर के विभिन्न मंदिरों में चातुर्मास हेतु विराजित साधु एवं साध्वी भगवंतो के प्रवचन का आयोजन हुआ।
प्रवचन के पूर्व अतिथियों द्वारा प्रभु श्री पार्श्वनाथ के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। नवकार महामंत्र का गायन मूर्ति पूजक श्री संघ महिला इकाई एवं महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा किया गया। तत्पश्चात रथ यात्रा में सम्मिलित महिला मंडल की विजेता सदस्याओं एवं श्री संघ द्वारा आयोजित जाप आयोजन के विजेता प्रथम श्रेयांशनाथ राजेन्द्र बहुमंडल, द्वितीय श्रेयांसनाथ राजेन्द्र मण्डल, एवं तृतीय सूर्यरत्न मोक्ष मण्डल को पुरस्कार प्रदान किए गए। महिला मंडल के निर्णायक के रूप में रेखा रातडिया, ज्योति भाचावत एवं विशेष सहयोगी के रूप में शशि मारू ने सहयोग प्रदान किया। जल सेवा के माध्यम से निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले अशोक रमेश मेहता परिवार का बहुमान भी किया गया। एवं प्रभु पार्श्वनाथ भगवान के जाप का आयोजन सभी मंदिरों में किया गया जिसमें सर्वाधिक जाप करने वाले तीन महानुभाव प्रथम शकुंतला सोनगरा, द्वितीय प्रभा जैन व तृतीय हरिश चपरोत का मूर्तिपूजक श्री संघ द्वारा बहुमान किया। सभी मंदिरों के श्रीसंघों ने अपने-अपने मंदिरों में सामूहिक रूप से 2 लाख 25 हजार 892  प्रभु पार्श्वनाथ भगवान के जाप हुए।
इस अवसर श्री मूर्तिपूजक श्रीसंघ युवा इकाई द्वारा समाजजनों की जानकारी एकत्रित करने व जनगणना के उद्देश्य से एक ऑनलाइन एप्लीकेशन भी लॉन्च की गई। जिसका विमोचन मूर्ति पूजक संघ युवा इकाई के उपाध्यक्ष शिखर धारीवाल, अजय नाहटा, जयेश डांगी एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। व युवा इकाई ने आव्हान किया कि मूर्तिपूजक श्री संघ के सभी परिवार शीघ्रता से अपना फार्म ऑनलाइन या ऑफलाइन शीघ्रता से भरे।
प्रवचन में परम पूज्य उपाध्याय प्रवर श्री पियुषमुनिजी म.सा. ने अर्हम की उपासना एवं अहम के त्याग तथा एकता में ही शक्ति है के मूल मंत्र का संकल्प समाजजनों को दिलाया। प. पू साध्वी प्रवर्या मैत्रीपूर्णा श्रीजी ने मन से क्रोध को छोड़ व प्रेम को बसाने का तथा पुनीत रसाश्रीजी ने समाजजनो से धर्म से और मजबूती से जुड़ने का आव्हान किया। इस अवसर पर पूज्य साध्वीवर्या श्री रयणपूर्णा श्रीजी एवं श्री सोम्यरत्ना श्रीजी का भी आशीष समाजजनों को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के पश्चात श्री मूर्ति पूजक संघ का स्वाधर्मीवात्सल्य का आयोजन हुआ।
अतिथि के रूप में श्री प्रदीप कीमती, श्री नरेंद्र मेहता, श्री सुरेंद्र लोढ़ा, श्री अशोक मारू, श्री शांतिलाल लोढ़ा, श्री सुरेंद्र डोसी, श्री अभय चौरडिया, श्री अनिल कियावत, श्री अजीत संघवी, श्री सुनील तलेरा, श्री दिलीप रांका, श्री सुरेंद्र अग्रवाल, श्री राजू संचेती मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत मूर्तिपूजक संघ के पदाधिकारी द्वारा किया गया। आभार मूर्तिपूजक युवा इकाई उपाध्यक्ष जयेश डांगी ने माना व कार्यक्रम का संचालन कपिल भंडारी ने किया।

Related Articles

Back to top button