व्यवसाय

गुरुवार को अपडेट हुए सोने-चांदी के दाम, चेक करें आपके शहर में कितनी बदली सोने की कीमत

गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी के साथ चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। वहीं बीते दिन सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई थी। ऐसे में अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार अपने शहर के लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में सोना कितने रुपये का मिल रहा है।

गुरुवार को 21 दिसंबर 2023 को गोल्ड और सिल्वर की कीमत अपडेट हो गए हैं। आज इनकी कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। आपको बता दें कि आज गोल्ड की कीमतों में तेजी और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली है।

अगर आप भी गोल्ड या सिल्वर की ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार अपने शहर में सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए।

बदल गई सोने की कीमत

वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 48 रुपये बढ़कर 62,463 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 48 रुपये या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 62,463 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 14,912 लॉट का कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना वायदा मामूली गिरावट के साथ 2,047.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

Related Articles

Back to top button