व्यवसाय

₹58 हजार के पार निकला सोना:चांदी भी ₹70 हजार के करीब पहुंची, दिवाली तक ₹60 हजार तक जा सकता है गोल्ड

आज यानी 12 अक्टूबर सोना-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 172 रुपए चढ़कर 58,032 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 43,524 रुपए हो गई है। एक्सपर्ट्स के अनुसार इजराइल और हमास की जंग के चलते इसकी कीमतें और बढ़ सकती है।

चांदी भी 70 हजार के करीब पहुंची
IBJA की वेबसाइट के अनुसार, आज चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली। इसके चलते ये 127 रुपए चढ़कर 69,621 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को ये 69,494 रुपए पर थी।

दिवाली तक 60 हजार तक जा सकता है सोना
HDFC सिक्योरिटीज के हेड (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता 
ने कहा- ‘जब दुनिया की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता की स्थिति बनती है तो लोग सोने में निवेश बढ़ा देते हैं। उनको लगता है कि सोने से उन्हें सुरक्षा मिलेगी और उसकी कीमत नहीं घटेगी। इसकी वजह से आने वाले दिनों में सोने की मांग बढ़ सकती है। इससे दिवाली तक सोना 60 हजार और चांदी 73 हजार तक जा सकती है।

भारत में हर साल 700-800 टन सोने की खपत
भारत में सोने की मांग तीन तरह से होती है। पहला गहनों के लिए, दूसरा निवेश के लिए और तीसरा केंद्रीय बैंक अपने पास रिज़र्व रखने के लिए सोना खरीदते हैं। भारत में हर साल 700-800 टन सोने की खपत है, जिसमें से 1 टन का उत्पादन भारत में ही होता है और बाकी आयात किया जाता है।

Related Articles

Back to top button