100 रुपये पर आया IPO, 311 पर हुई लिस्टिंग; एक ही दिन में निवेशकों को 211 फीसदी का मुनाफा
शिवालिक पावर कंट्रोल का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जून से 26 जून तक के लिए खुला था। इश्यू 250 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने IPO में 64.32 लाख फ्रेश शेयर बेचे। जिन भी आईपीओ निवेशकों को अलॉटमेंट मिला उनकी लिस्टिंग पर चांदी हो गई। शिवालिक का आईपीओ 311 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका मतलब कि आईपीओ निवेशकों को 211 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है।
शिवालिक पावर कंट्रोल के आईपीओ (Shivalic Power Control IPO Listing) ने बंपर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इसका आईपीओ 100 रुपये के इश्यू प्राइस पर आया था और लिस्टिंग 311 रुपये पर हुई। इसका मतलब कि आईपीओ निवेशकों को 211 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है।
शिवालिक पावर का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जून से 26 जून तक के लिए खुला था। इश्यू 250 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने IPO में 64.32 लाख फ्रेश शेयर बेचे। वह IPO से मिली रकम का इस्तेमाल अन्य कंपनियों को खरीदने के लिए करेगी। साथ ही, पूंजीगत व्यय समेत दूसरे कामकाजी खर्च भी देखे जाएंगे।