देश

नवीन कुमार के साथ ठगी 20000 के धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ठगी के शिकार नवीन कुमार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

औरंगाबाद :  5 जून 2024 – ग्राम भर कुंडा इलाके के रहने वाले 48 वर्षीय नवीन कुमार ने ठगी का शिकार होने के बाद मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगाई है। नवीन कुमार ने बताया कि 5 जून 2024 को उनके पास एक कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रस्ताव दिया।

कॉल करने वाले ने कहा कि लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया का चार्ज 999 रुपए होगा और लोन मंजूर होने के बाद भविष्य में किसी भी दुर्घटना की स्थिति में लोन माफ कर दिया जाएगा। कॉल करने वाले ने अपना नाम राम प्रकाश पटेल बताया और एक आईडी कार्ड और आधार कार्ड भेजा, जिससे नवीन को थोड़ा भरोसा हुआ।

नवीन कुमार ने 6 जून 2024 को 999 रुपए फोनपे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 7 जून 2024 को फिर से कॉल आया और राम प्रकाश पटेल ने सेंट्रल गवर्नमेंट टैक्स और जीएसटी के नाम पर 3850 रुपए की मांग की। नवीन ने यह राशि भी ट्रांसफर कर दी।

कुछ दिनों बाद फिर से कॉल आया और स्टेट गवर्नमेंट टैक्स और NOC के नाम पर 3850 रुपए की मांग की गई। नवीन कुमार ने 24 जून 2024 को यह राशि भी ट्रांसफर कर दी। 29 जून 2024 को नवीन को बताया गया कि उन्होंने 10 दिन लेट फॉर्म फिल किया है, जिसके कारण उनका फॉर्म कैंसिल किया जा रहा है। नवीन कुमार ने फॉर्म कैंसिल करने के लिए 1000 रुपए भी 29 जून 2024 को ट्रांसफर कर दिए।

अब नवीन कुमार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है और ठगी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button