मनोरंजन

रवीना टंडन से आयुष्मान खुराना तक, सेलेब्स ने खास अंदाज में किया गोविंदा को बर्थडे विश

Happy Birthday Govinda बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार गोविंदा बी टाउन का एक जाना-माना नाम है। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज 21 दिसंबर को एक्टर अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर रवीना टंडन से लेकर आयुष्मान खुराना और काजोल तक कई सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा आज 21 दिसंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनके दोस्त, परिवार वाले और फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने खास दोस्त और अभिनेता गोविंदा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

रवीना टंडन ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपने पहले गाने ‘लड़का दीवाना लगे’ का वीडियो शेयर किया। 90 के दशक में मशहूर ऑन-स्क्रीन जोड़ी रवीना और गोविंदा एक खास बंधन साझा करते थे। यह जोड़ी फैंस को भी काफी पसंद थी। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही

बता दें कि यह गाना फिल्म ‘दूल्हे राजा’ का है। यह मूवी 1998 में रिलीज हुई थी। फिल्म में कादर खान, मोनिश बहल और जॉनी लीवर भी दिखाई दिए थे।

शिल्पा शेट्टी ने भी किया विश

शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर गोविंदा के साथ डांस स्टेप करते हुए एक पोस्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में उन्हें बर्थडे की बधाई भी दी।

आयुष्मान खुराना ने गोविंदा को बर्थडे विश करते हुए एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा हैप्पी बर्थडे गोविंदा सर। इसके अलावा काजोल, राजीव आदित्य समेत कई अन्य स्टार्स ने गोविंदा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button