More
    Homeप्रदेशGYAN अर्थात G से गरीब, Y से युवा, A से अन्नदाता और...

    GYAN अर्थात G से गरीब, Y से युवा, A से अन्नदाता और N से नारी शक्ति को समर्पित केन्द्रीय बजट – श्री यशपाल सिंह सिसोदिया

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर २१ फरवरी ;अभी तक ;   प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार आज जिला भाजपा कार्यालय मंदसौर पर केन्द्रीय बजट 2025-26 को लेकर पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, पूर्व जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, कार्यक्रम प्रभारीगण हिम्मत डांगी, उमेश पारिख की उपस्थिति  में प्रबुद्धजन संगोष्ठी में सी.ए., डॉक्टर, मंडी व्यापारी गण सहित अनेक व्यवसायियों को बजट के ऐतिहासिक बिंदुओं से अवगत करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ पं.दीनदयाल उपाध्याय एंव डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों का स्वागत
    संगोष्ठी के माध्यम से चर्चा करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एंव पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा की विकसित राष्ट्र के कई मापदंड होते हैं। केंद्र सरकार का यह ऐतिहासिक बजट इन सभी मापदंडों पर देश को आगे बढ़ाने वाला बजट है। लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम उद्योगों के लिए पांच करोड़ के ऋण को बढ़ाकर दस करोड़ तक का ऋण देने का प्रावधान करने से देश में जहॉ निवेश बढ़ेगा और साथ ही युवाओं के लिये नवीन रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। यह बजट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन 2047 के विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करेगा।
    पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने इस अवसर पर कहा की 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र में सरकार बनी थी। उस समय केंद्र सरकार का बजट करीब 16 लाख करोड़ का था। इस साल का बजट करीब 50 लाख करोड़ का है, जो 2013-14 की तुलना में तीन गुना से अधिक है। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने एक अच्छे अर्थशास्त्री होने के बावजूद पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में दी जा रही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख रुपये से अधिक नहीं किया गया। जब की इस बजट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 5 लाख तक कर अन्नदाता उपहार दिया है। जिस तेजी के साथ हमारे बजट का आकार बढ़ा है, वो ये दिखाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था बीते एक दशक में कितनी तेजी से आगे बढ़ी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अक्सर चार जातियों GAYN (ज्ञान), गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के कल्याण की बात करते हैं और बजट इसी ज्ञान पर केंद्रित है। केंद्र सरकार का बजट इन चारों जातियों का सशक्तिकरण करने वाला है। इन वर्गों के कल्याण के लिए बनाई गई पुरानी योजनाओं को जहां चालू रखा गया है, वहीं कुछ नई योजनाएं भी शुरू की गई हैं। इसके अलावा मध्यम वर्ग, उद्योगपति, देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले व्यापारी वर्ग समेत अन्य वर्गों का ध्यान भी बजट में रखा गया है। आगे चर्चा करते हुए श्री सिसोदिया ने कहा की गरीब कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं कितनी प्रभावी रही हैं, इसका अंदाज इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि बीते सालों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।
    श्री सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने बीते सालों में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो कदम उठाए हैं, उनके चलते महिलाएं लगातार सशक्त और सक्षम बन रही हैं। महिलाओं के रोजगार, स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित योजनाओं के लिए 12.5 हजार करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है।
    श्री सिसोदिया ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है। इनकम टैक्स की लिमिट 12 लाख रुपये करके जहां मध्यम वर्ग को राहत दी है, नए टैक्स स्लैब में परिवर्तन का लाभ सभी को मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए गरीबों को पक्के आवास देने का मामला हो या जल जीवन मिशन के जरिए देशभर में हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने का मामला हो, सभी योजनाओं को और गति से पूरा करने का प्रावधान किया गया है। देश के विकास के लिए रोजगार और उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर भी जोर दिया गया है। केंद्र सरकार का यह बजट प्रधानमंत्री जी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को चरितार्थ करने वाला बजट है। मुझे खुशी है की मैने आज जिला भाजपा के नेतृत्व में आप सभी वरिष्ठ प्रबुद्धजनों से केन्द्रीय बजट के प्रमुख बिंदुओं चर्चा की है और मुझे पुरी उम्मीद है की आपके माध्यम से जनता जनार्दन तक मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट के प्रभावशाली बिंदू आसानी से पंहुच सकेगें।
    प्रबुद्धजन संगोष्ठी के कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी भाजपा नेता हिम्मत डांगी ने किया एंव आभार सहयोगी सदस्य गण उमेश पारिख व पुष्पेन्द्र भावसार ने माना।
    प्रबुद्धजन संगोष्ठी कार्यक्रम में सीए विकास भंडारी, दिनेश जैन, मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेन्द्र नाहर, चेंबर ऑफ कॉमर्स दाउँ भाई विजयवर्गीय, शरद धींग, डॉ राजेश बोराना, क्‍लॉथ एसोसिएशन अध्‍यक्ष रमेश खत्री, समाजसेवी राजेंद्र चाष्‍टा, डॉ जवाहर मंडलोई, नवीन सोमानी, नरेन्द्र जैन अन्ना, सुभाष गुप्ता, हलवाई एसोसिएशन लक्ष्मण महाराज, स्वर्णकार व्यवसाय से घनश्याम सोनी, सराफा व्यवसाय से योगेश पटेल, संगीत के क्षेत्र से श्री कल्याणी, विपिन कोडीफोडा, सुभाष गुप्ता, रूपनारायण मोदी, हंसराज कबाडी, अमरजीत सिंह चावला, सुरेश भावसार, राजेश चौहान, सुरेश राठौर सहित शहर के अनेक गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने दी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img