खेलकूद

भारत-पाक मैच के पहले होगा बॉलीवुड सिंगर रॉक शो:नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस से पहले परफॉर्म करेंगे शंकर महादेव, अरिजीत सिंह और सुखविंदर सिंह

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्डकप मैच से पहले म्यूजिकल इवेंट होगा। इसकी घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया X के जरिये की। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं।टॉस से 1 घंटे पहले यानी 12.30 बजे से बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह और सुखविंदर सिंह परफॉर्म करेंगे। भारत-पाक के बीच मैच का टॉस अपने निर्धारित समय यानी 1.30 बजे ही होगा। मैच 2 बजे से शुरू होगा।

वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी
इससे पहले अहमदाबाद में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए डेब्यू मैच में ओपनिंग मैच सेरेमनी नहीं हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 अक्टूबर को कैप्टेंस डे सेरेमनी के अवसर पर ही ओपनिंग सेरेमनी होनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, सिंगर श्रेया घोषाल और लीजेंड्री सिंगर आशा भोसले परफॉर्म करने वालीं थीं। इसके अलावा आतिशबाजी और लेजर शो भी होना था।

भारत-पाक मैच के दौरान अहमदाबाद को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया

14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। गुजरात पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए 14 अक्टूबर को अहमदाबाद शहर को नो ड्रोन घोषित किया है। बुधवार को अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने ऑर्डर जारी कर 14 अक्टूबर को अहमदाबाद को नो ड्रोन जोन घोषित किया है। इसके तहत ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, संचालित विमान, माइक्रोलाइट विमान, हैंग ग्लाइडर, पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, गर्म हवा के गुब्बारे और पैराशूटिंग के संचालन पर बैन होगा

Related Articles

Back to top button