प्रदेश
अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर रासेयो स्वयंसेवकों को एनएसएस भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ दिसंबर ;अभी तक ; । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों को एनएसएस बी–प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
ये प्रमाण पत्र महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी एवं प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता द्वारा दो वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना में कार्य करते हुए 240 घंटे श्रमदान करने वाले विद्यार्थियों को प्रदान किए गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने बताया कि एनएसएस में तीन प्रकार के प्रमाण पत्र दिए जाते हैं।
ए प्रमाण पत्र स्कूलों में उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों को 240 घंटे कार्य किए जाने पर दिया जाता है वहीं बी प्रमाण पत्र महाविद्यालय स्तर पर 240 घंटे श्रमदान आदि गतिविधियों पूर्ण करने पर रासेयो स्वयंसेवकों को दिया जाता है। इसके आगे सी प्रमाण पत्र के लिए वर्ष भर किसी एक विषय जैसे पर्यावरण संरक्षण, बाल संरक्षण आदि पर उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया जाता है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया गया और विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान में भाग लेकर परिसर को स्वच्छ बनाया। इस अवसर पर डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. आभा मेघवाल, डॉ. सोहन यादव समेत महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे। पर रासेयो स्वयंसेवकों को एनएसएस भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए