प्रदेश
अखिलेश मिश्रा को मिला एसोसिएट एनसीसी अफसर का दायित्व
दीपक शर्मा
पन्ना ३० दिसंबर ;अभी तक ; अन्ना जिले के सी एम राइज विद्यालय शाहनगर में पदस्थ शिक्षक अखिलेश मिश्रा ने ऑफिसर्स ट्रैनिग एकेडमी कामटी महाराष्ट्र से दो महीने का प्री कमीशन कोर्स पूरा कर 4 एम पी स्वतंत्र कंपनी अंतर्गत एन सी सी में थर्ड अफसर एसोसिएट रैंक प्राप्त किया हे।जिससे विध्यालय परिवार मे खुशियों की लहर दौड़ गयी हे।
इस सम्बन्ध में एनसीसी अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की अफसर ट्रेनिंग एकेडमी कापटी महाराष्ट्र में पूरे देश के अलग-अलग राज्यो से करीब 500 अध्यापको के साथ उन्होंनें आर्मी ट्रेनिंग के दो महीने के मुश्किल कोर्स को पास कर यह रैंक प्राप्त किया है। उनकी उपलब्धि पर विद्यालयीन स्टाफ सहित प्राचार्य बी एल पाण्डेय एवं कमान अधिकारी 4 एम पी कटनी कर्नल विनोद सिंह द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गयी हे।इसके अलावा उनके इष्ट मित्रों द्वारा भी शुभकामनाये प्रेषित की हे।