प्रदेश

*अखिल भारतीय दंगल सीजन 6 का दो दिवसीय आगाज 11 से रामलीला मे* *नेपाल सहित सात राज्यों के दो दर्जन महिला -पुरुष खिलाडी करेंगे शिरकत*,

एस पी वर्मा
 सिंगरौली ९ जनवरी ;अभी तक ;  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित राम लीला मैदान मे अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता के सीजन 6 का दो दिवसीय आयोजन 11 जनवरी से होने जा रहा है. दंगल प्रतियोगिता मे नेपाल सहित सात राज्यों के दो दर्जन महिला पुरुष खिलाडी शिरकत कर अपना जौहर दिखाएंगे.
       अखिल भारतीय दंगल सीजन 6 के दो दिवसीय आयोजन की तैयारियो की जानकारी के लिए आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मौजूद  दंगल कमेटी के *संरक्षक व सिंगरौली विधायक राम निवास शाह* ने कहा की जिस तरह से गाँव व शहर की शोभा बढ़ाने के लिए कोई ना कोई आयोजन होते रहता है.  उसी तरह से जिले के खिलाड़ियों को उत्साहित करने लोकप्रिय पुरातन खेल दंगल के सीजन 6 का भी आयोजन एक बार फिर हो रहा हैँ. कुश्ती आयोजन से युवाओं मे इस खेल के प्रति उत्साह बढेगा और  जिले से  अधिक संख्या मे कुश्ती के खिलाडी निकल कर जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते हैं. जिले के स्कूल व कालेज मे कुश्ती खेल की कई प्रतियोगिताए होने लगी हैं. विधायक श्री शाह ने आगे कहा कि शारीरिक क्षमता बढ़ाने के तमाम खेलो मे कुश्ती का खेल काफ़ी आगे है. इससे जुड़े खिलाडी शरीर से बलशाली तो होते है वह मानसिक रूप से भी मजबूत रहते है. युवाओं को किसी ना किसी खेल से जरूर जुड़े रहना चाहिए. यह  बेहतर स्वास्थ्य की दृस्टि से बहुत जरुरी है. इसीक्रम मे दंगल आयोजन कमेटी  व नगर पालिक निगम सिंगरौली के *अध्यक्ष देवेश पाण्डेय,  सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, पूर्व सीडा अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता व जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता* ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी खेल व प्रतिभावो को बढ़ाने के लिए दृढ संकल्पित है. क्षेत्र मे विकास कार्य के साथ  लोगों के मनोरंजन के लिए खेल का भी आयोजन जरुरी है. नव वर्ष पर क्षेत्र का लोकप्रिय खेल दंगल सीजन 6 का आयोजन हो रहा है. जिसका लुफ्त जिलेवासी उठाएंगे.  प्रेस वार्ता के दौरान *वार्ड 41पार्षद प्रतिनिधि व सिंगरौली कराते एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, भाजपा नेता राजेश तिवारी, उपाध्यक्ष अरविन्द दुबे व महामंत्री राज कुमार दुबे* मौजूद रहे.
*नेपाल, सहित सात इन राज्यों से शामिल होंगे खिलाडी*
आयोजन कमेटी के *व्यवस्था प्रमुख संतोष सोनी* ने बताया कि अखिल भारतीय दंगल सीजन 6मे नेपाल  सहित देश के सात राज्यों के कई गोल्ड मेडलिस्ट व नामचीन खिलाडी आ रहे हैँ. श्री सोनी के अनुसार *नेपाल से लकी सिंह थापा, उत्तराखंड हरिद्वार से गोल्ड मेडलिस्ट लाडी बाबा,  राजस्थान से काला पहलवान,हरियाणा से बलवान सिंह,राजस्थान से विक्की पहलवान, जम्मू कश्मीर से गोल्ड मेडलिस्ट रिजवान गिन्नी,दिल्ली से गोल्ड मेडलिस्ट शमशेर पहलवान व रंजीत सिंह, मध्य प्रदेश सतना से टमाटर पहलवान व उत्तर प्रदेश के  मऊ व गोरखपुर से दो महिला सीमा व अंशिका* अपना दमखम दिखाने सीजन 6 मे आ रहे हैं.
*आयोजन मे इनकी रहेगी भूमिका*
 आयोजन कमेटी के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, व्यवस्था प्रमुख संतोष सोनी पूर्णमासी, सह व्यवस्था प्रमुख अजय राठौर के साथ सूखेद्र पाठक, संतोष शाह, के के साह, लक्ष्मी शाह, संजय साह, अरविन्द शाह, रुपेश चौबे, रमेश दुबे, बृजेश शुक्ला, मुरारी शाह, बब्बू खान, सतेंद्र शाह, अर्जुन शाह व रोहित सोनी शामिल है.

 


Related Articles

Back to top button