प्रदेश

अग्रवाल समाज देसी पंचायत द्वारा महाराज श्री अग्रसेन जयंती पर पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज रविवार को

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २८ सितम्बर ;अभी तक ;   अग्रवाल समाज देशी पंचायत मंदसौर द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की 5148 वी जन्म जयंती पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।  29 सितंबर रविवार से कार्यक्रम आरम्भ होंगे तथा 3 अक्टूबर गुरुवार को महाराजा अग्रसेन जी की जन्म जयंती पर जनकुपुरा स्थित नरसिंह मंदिर से नगर में संध्या 4 :00 बजे गाजे बाजे के साथ विशाल चल समारोह निकलेगा।
                                           इस आशय की जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज देशी पंचायत के अध्यक्ष आशीष गुप्ता एवं महासचिव ओम अग्रवाल सर ने बताया कि 29 सितंबर रविवार को प्रातः 8:30 बजे नरसिंहपुरा स्थित महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन परिसर में दीप प्रज्वलित कर पांच दिवसीय महाराजा अग्रसेन जी की जन्म जयंती का शुभारंभ किया जाएगा तत्पश्चात प्रातः 9:00 बजे से अग्रवाल महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन रखा गया है।  दोपहर 2:30 बजे मेरा रूप तेरा रंग नर्सरी से कक्षा एक तक के लिए  तथा उंगलियों की अठकलिया कक्षा 2 से पांचवी,  दोपहर 3:00 बजे आइसक्रीम स्टिक से आकृति बनाना । दोपहर 3:30  बजे मैंगो बनाना ग्रेप्स, बैलून रेस तथा बाल इन ग्लास संध्या 4  बजे कमर में लचका , संध्या 4:30 बजे हम डूबेंगे तुम्हें लेकर, रात्रि 8:00 बजे फैंसी ड्रेस 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए भगवान के रूप में तैयार होकर आना। रात्रि 9:00 बजे फैंसी ड्रेस नर्सरी से कक्षा 2 तक के लिए प्रान्तीय वेशभूषा, रात्रि 9:30 बजे एपीएल क्रिकेट टीम का चयन, रात्रि 10:00 बजे फैंसी ड्रेस कक्षा तीन से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए वृक्ष की महिमा पर आधारित रहेगी।
                                           30 सितम्बर सोमवार को दोपहर 3.30 बजे कलश सजाओ , 4 बजे तेरी किस्मत मेरे साथ, संध्या 5 बजे बचपन की मस्ती,5.30 बजे में हु अलबेली, रात्रि 7 बजे कैरम, 8 बजे चन्दा है तू मेरा सूरज है तू तथा रात्रि 9 बजे ताल पर थिरकते कदम प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। 1 अक्टूबर मंगलवार को  प्रातः 8:00 बजे बैडमिंटन, दोपहर 3:30 बजे थापा सजाओ, संध्या 4:30 बजे अल्फाबेट सर्कल गेम, 5:00 अग्रसेन के वंशज चेयर रेस ,रात्रि 8:00 बजे गर्ल्स क्लब की प्रस्तुति, 8.30 बजे नवरस कवि सम्मेलन, रात्रि 9.30 बजे फैशन शो का आयोजन रखा गया है।2 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 7:00 बजे से अग्रवाल प्रीमियम लिंक 15 वर्ष से ऊपर के सभी युवाओं एवं पुरुषों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है । दोपहर 2:00 बजे श्रीनाथजी का फोटो सजाना तथा मातृभाषा पहचानाओ, 3:00 बजे न्यूज़ पेपर बैग बनाना, 3.30 बजे वाटर कलर से रंगोली बनाना ,रात्रि 8:00 बजे रामायण प्रस्तुति अग्रभक्ति ग्रुप द्वारा ,रात्रि 8:30 बजे ग्रुप डांस खुशियों के रंग रस्मों के संग का आयोजन रखा गया है।
3 अक्टूबर गुरुवार को 1008 पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन जी की जन्म जयंती पर प्रातः 9:15 बजे जनकुपुरा स्थित नरसिंह मंदिर पर श्री जानकीलाल कबाड़ी  परिवार द्वारा अभिषेक पूजन का आयोजन रखा गया है। तत्पश्चात संध्या 4:00 बजे नगर में बैंड बाजे ओर ढ़ोल धमाकों के साथ भव्य समारोह निकलेगा जो नरसिंह मंदिर गणपति चौक से होता हुआ नगर के प्रमुख मार्गों अशोक टॉकीज ,शुक्ला चौक, कालाखेत ,घंटाघर ,बस स्टैंड, बालाजी मंदिर से नीलम होटल रोड से सीधा होता हुआ नयापुरा माहेश्वरी धर्मशाला के पास से  नरसिंहपुरा स्थित अग्रसेन मांगलिक भवन पहुंचेगा। जहा पर पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे ओर समाज की महा प्रसादी होगी।
 चल समारोह में सभी वर्ग हेतु वेल ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई है चयनित प्रति भागियो  को राजकुमार अशोक कुमार मित्तल अशोक टॉकीज एवं सुभाष अर्चना गुप्ता परिवार की ओर से सम्मानित किया जाएगा ।
प्रतिभा सम्मान
 कक्षा 10 वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले  समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान स्व. दिलीप गर्ग की स्मृति में अंकित इलेक्ट्रॉनिक परिवार द्वारा, आईआईएम एवं आईआईटी में चयन होने तथा सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली प्रतिभाओं को स्वर्गीय श्री मोहनलाल जी रामप्यारी बाई गर्ग की स्मृति में रामेश्वर गर्ग परिवार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। खेलकूद स्पर्धा में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों को समाज की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
समाज के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महासचिव ओम अग्रवाल सर, महामंत्री हेमंत अग्रवाल , महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल ,महासचिव श्रीमती रानी  सिंहल, श्रीमती श्वेता अग्रवाल गर्ल्स क्लब अध्यक्ष सुश्री आशी गोयल, महासचिव खुशी गोयल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष गौरव मित्तल ,सचिव अंशुल अग्रवाल ने समस्त अग्र बंधुओ से अनुरोध किया कि अग्रसेन जयंती पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रमों में सपरिवार सम्मिलित होकर महाराजा अग्रसेन जी की जयंती धूमधाम से मनावे।

Related Articles

Back to top button