प्रदेश

अजाक्स मंदसौर द्वारा बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ दिसंबर ;अभी तक ;   मप्र अजाक्स जिला मंदसौर द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस मनाया गया, इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को माल्यार्पण कर व मोमबत्ती जलाकर आदरांजलि अर्पित की गई।
                                      वक्ताओं ने उनके द्वारा सामाजिक समानता, शिक्षा, और संविधान निर्माण में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके संघर्ष और समाज सुधार में उनके योगदान को स्मरण करना था। वक्ताओं ने समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने और संविधान में वर्णित समानता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए उनके योगदान को रेखांकित किया।
                               इस अवसर पर अजाक्स जिलाध्यक्ष प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि आज की पीढ़ी को बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के संघर्ष और योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिए, उन्होंने शिक्षा के महत्व और सामाजिक न्याय के लिए उनके प्रयासों पर जोर दिया।
                              अजाक्स के संभागीय उपाध्यक्ष जमनाप्रसाद अहिरवार ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं, और हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए।
अजाक्स के वरिष्ठ मार्गदर्शक के.सी.सोलंकी ने कहा कि शिक्षा और जागरूकता ही समाज में व्याप्त असमानताओं को खत्म करने का सबसे बड़ा साधन हैं।
अजाक्स के संरक्षक डॉ के आर सूर्यवंशी ने कहा कि बाबा साहेब का परिनिर्वाण हमें उनके योगदान को याद करने और उनके सपनो का भारत बनाने की प्रेरणा देता हैं।
अजाक्स जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सूर्यवंशी ने समाज के कमजोर वर्गों के लिए शासन की विशेष सहायता योजनाओं और शिक्षा प्रोत्साहन की बात कहीं, यह कदम बाबा साहब के उस संदेश को लागू करने की दिशा में उठाया गया है, जिसमें उन्होंने शिक्षा को हर वर्ग तक पहुँचाने पर जोर दिया था।
कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी, शिक्षाविद, और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और बाबा साहब की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर संभागीय उपाध्यक्ष जमुना प्रसाद अहिरवार, जिला अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी,  जिला संरक्षण डॉक्टर के. आर. सूर्यवंशी, वरिष्ठ मार्गदर्शक के. सी.सोलंकी, मदनलाल चंद्रावत, जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सूर्यवंशी, जिला संयुक्त सचिव रामलाल जाटव, जिला महासचिव रामप्रसाद ईरवार, जिला संयुक्त सचिव राकेश डांगी, मंदसौर तहसील अध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी, मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र चौहान, चेनसिंह जमरा, रामनारायण परिहार, शोभाराम सूर्यवंशी, जगदीशचंद्र कोढ़ावत, आशाराम पँवार, राकेश सूर्यवंशी, समाजसेवी दिनेश सरेड़, गोवर्धनलाल परमार, सुरेशचंद्र रैदास, राजेश सुनार्थी, राकेश कुमार देवड़ा, मनोज सूरवंशी, अभिनन्दन सूर्यवंशी, दीपक रायकवार, यशदीप रायकवार, सुमित सोलंकी, श्याम सूर्यवंशी, वरदीचंद श्रीमाल, कार्तिक श्रीमाल, सहित अन्य सदस्यगण एवं समाजसेवी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का समापन बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने और उनके सिद्धांतों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने के संकल्प के साथ हुआ।अंत में आभार जिला संयुक्त सचिव राकेश डांगी द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button