प्रदेश

अन्तर्राष्ट्रीय ऊं ह्लीं नमः जाप्यानुष्ठान प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १० दिसंबर ;अभी तक ;     इडर गुजरात में विराजमान गणिनी आर्यिका सूभुषणमति माताजी के चातुर्मास कलश निष्ठापन एवं पिच्छिका परिवर्तन समारोह के अवसर पर प्रतियोगिता के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य संयोजक जितेन्द्र दोशी द्वारा परिणाम घोषित किए गए।

                            इस अवसर पर माताजी द्वारा कार्यक्रम के आयोजक हूमड़ मित्र मंडल के समस्त सदस्यों प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक जितेन्द्र दोशी मुख्य प्रबंधिका अंजलि जैन समन्वयक कोमल प्रकाश जैन प्रचार प्रमुख कमलेश जैन संदीप मिंडा एवं देश विदेश के समस्त संयोजकों एवं जाप्यानुष्ठान में सम्मिलित होने वाले श्रावक श्राविकाओं को बहुत बहुत आशिर्वाद देते हुए आव्हान किया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित हो एवं अपने परिचितों समाज जनों रिश्तेदारों को भी इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित करें माताजी द्वारा स्वर्ण रजत एवं सांत्वना पुरस्कार के प्रदाताओं को भी आशिर्वाद देते हुए उनके इस पूनित कार्य को अनुकरणीय बताया
मुख्य संयोजक जितेन्द्र दोशी द्वारा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि इस बार 6 देशों एवं 18 प्रदेशों के 1118 जाप कर्ताओं द्वारा 1711525 मालाएं गिनी गई जिससे कुल जाप संख्या 184507740 अठारह करोड़ पैंतालीस लाख सात हजार सात सों चालीस हुए हैं जो एक किर्तिमान है
इस वर्ष स्वर्ण पुरस्कार विजेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है श्रीमती प्रज्ञा बोरसद आणद गुजरात ने द्वितिय स्थान पर श्रीमती अरुणा गंगवाल औरंगाबाद महाराष्ट्र एवं तृतीय स्थान पर श्रीमती सरला जैन इरोड तमिलनाडु रहीं हैं
टाप टेन में रजत पुरस्कार प्राप्त करने वाले निम्न सदस्य हैं
श्रीमती संगीता जैन औरंगाबाद श्रीमती सुनीता झांझरी मन्दसौर पवन जैन मुंबई संतरा पाटनी अहमदाबाद मीनाक्षी कागला मन्दसौर सुषमा पाटनी धुलिया इन्द्रा जैन मुंबई भरत जैन मुंबई नीलम जैन दिल्ली एवं सिंपल जैन दिल्ली ने स्थान बनाया है 351000जाप करने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा
इस अवसर पर इंदौर अहमदाबाद बांसवाड़ा सलुम्बर उदयपुर साबला आदि अनेक स्थानों से आए श्रावकों एवं इडर समाज के श्रावकों को इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की
कार्यक्रम में मन्दसौर से मित्र मंडल के उपाध्यक्ष नरेश मिंडा सचिव सुशील कियावत अरविंद मिंडा किरण राव का समन्वयक कोमल प्रकाश जैन प्रचार प्रमुख संदीप मिंडा नम्रता मिंडा सहित अनेक सदस्य सम्मिलित थे।

Related Articles

Back to top button