प्रदेश

अमानगंज सेन्ट्रल बैंक बना दलालो का अड्डा

दीपक शर्मा

पन्ना १० अक्टूबर ;अभी तक ; सेंट्रल बैंक अमानगंज बैंक की स्थिती बहुद ही बदतर है, उक्त बैंक में आम उपभोक्ताओं, खाता धारको के काम बिना दलालो के माध्यम से नहीं होते है। जिससे क्षेत्र के खाता धारक तथा किसान भारी परेशान है।

बताया जाता है कि केसीसी ऋण लेने के लिए किसान दलालो के चक्कर लगाते रहते है, जबतक दलालो से सेटिंग नही होती तबतक उक्त कार्य नहीं होता है, इसके साथ ही अनेक कार्यो के लिए भी दलालो से संपर्क करना पड़ता है।

ज्ञात हो कि अमानगंज बड़ा क्षेत्र है तथा इस क्षेत्र में किसानो की संख्या भी बहुत है, तथा अमानगंज में स्टेट बैंक के अलावा सेन्ट्रल बैंक सहित सहकारी बैंक की शाखा है। तथा अधिकांश किसानो के खाता सेन्ट्रल बैंक एवं स्टेट बैंक मे ही है, जिससे लोगो को भारी परेशानी बैंक से कार्य कराने में होती है। जो व्यक्ति दलालो से संपर्क रखता है उसी का कार्य आसानी से होता है।

Related Articles

Back to top button