प्रदेश

अवैध रूप से पटाखा बनाने वाली सास-बहू गिरफ्तारः घर में ब्लास्ट के बाद पुलिस ने पकड़ा

देवेश शर्मा
मुरैना 26 फरवरी ;अभी तक ; मुरैना जिले के सुमावली कस्बे में घर में अवैध रूप से पटाखे बनाने वाली सास-बहू को सोमवार दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घर से बारूद भी बरामद हुआ है। रविवार शाम को इनके घर में अचानक तेज धमाका हुआ था। ब्लास्ट से घर की दीवारों तक में दरार पड़ गई थी। पड़ोसियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।
मुरैना पुलिस के अनुसार रविवार शाम लोगों ने सूचना दी थी कि सुमावली कस्बे में एक घर में ब्लास्ट हुआ है। एसडीओपी  बिंदु परमार ने बताया कि वे और थाना प्रभारी अश्वनि कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे।तब पता चला कि यहां रहने वाली राबिया और उसकी सास पटाखा निर्माण करती हैं। त्योहार और शादियों को देखते हुए उन्होंने घर पर ही यह काम शुरू कर दिया था। घटना के समय राबिया घर में मौजूद नहीं थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंची। जांच के दौरान घर से अधूरे और तैयार पटाखों के साथ पॉलिथीन में निर्माण सामग्री मिली। धमाके के कारण कमरे में काफी क्षति हुई, लेकिन जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button