प्रदेश
असहाय व्यक्तियों को भोजन कराया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ जून ;अभी तक; अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद व महिला परिषद शाखा मंदसौर के तत्वावधान में अन्न क्षेत्र में असहाय व्यक्तियों को भोजन कराया गया जिसके लाभार्थी श्री कन्हैयालाल कमलेश कुमार सालेचा परिवार ने लाभ लिया कार्यक्रम में नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर लोढ़ा केंद्रीय प्रतिनिधि श्रेयांश हिंगड़ नवयुवक परिषद के अध्यक्ष अजय फाफरिया अन्न क्षेत्र न्यास समिति के सचिव जवाहरलाल जैन समाज के वरिष्ठ श्री कन्हैया लाल सालेचा मंचासीन थे सर्वप्रथम श्रीमद् विजय राजेंद्र सुरीश्वर जी महाराज साहब व पुण्य सम्राट जयंतसेन सुरीश्वर जी महाराज साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर 7 नवकार का स्मरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम का संचालन जयेश डांगी ने किया वह अंत में आभार विपिन चपरोत ने माना ।
इस अवसर पर अजयजी चपरोत महेंद्र छीगावत अपूर्व जी डोसी विशाल हिंगड़ सचिन ओसतवाल कुलदीप मारवाड़ी नरेश चोरडीया आयुष डोसी सुनील पंचारिया प्रतीक जैन महिला परिषद के प्रदेश मंत्री सुनीता खाबिया महामंत्री टीना जी हिंगड़ चमेली सालेचा प्रियंका सालेचा पदमा मेहता रुचि ओस्तवाल सुनीता छिंगावत आराधना डांगी मुनमुन डोसी दीनल जैन आदि उपस्थित थे ।