प्रदेश

आगजनी की घटना के पीड़ित परिवारों को दी जायेगी आर्थिक सहायता

मयंक शर्मा

खण्डवा २८ दिसंबर ;अभी तक; तहसीलदार श्री महेश कुमार सोलंकी ने बताया कि 27 दिसम्बर को घासपुरा खण्डवा में राजेश पंवार के घर में हुई आगजनी से पड़ोस में रहने वाले फेमिदा पति बाकिर हुसैन का 550 वर्गफीट का दो मंजिला अर्द्धपक्का मकान पूर्णतः नष्ट हो गया। साथ ही घरेलू सामान भी जलकर नष्ट हो गये।

राजेश के पड़ोसी हकीमुद्दीन के किरायेदार आबिद अली पिता मोहम्मद हुसैन का घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। किरायेदार मोहम्मद शब्बीर पिता अब्दुल शकूर के गोदाम में रखे बर्तन भी क्षतिग्रस्त हुए है। उन्होंने बताया कि किरायेदार यूसुफ पिता शब्बीर हुसैन की स्टेशनरी एवं जनरल स्टोर का सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ हैं।

कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह द्वारा इन प्रभावित परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6 क्रमांक 4 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button