प्रदेश

आदिवासीयों के साथ शोषण लगातार जारीं

दीपक शर्मा

पन्ना २२ नवंबर ;अभी तक ;  मघ्य प्रदेश में आदिवासीयों के साथ लगातार शोषण जारी है, गरीब आदिवासीयों के नाम पर शासन द्वारा अनेक योजनाए चलाई जा रहीं है, लेकिन उन्हे उसका लाभ नहीं मिल रहा है, साथ ही आदिवासी बर्ग के शहीदो एवं उनके देवताओं के नाम पर खूब राजनीति की जाती है, लेकिन हमेशा उन्हे उपेक्षा ही हाथ लगती है। गरीब आदिवासीयों को अनेक प्रकार से लगातार शोषण किया जा रहा है।

उक्त मामले में पन्ना जिला भी अछुता नहीं है। पन्ना जिले में भी आदिवासीयों की संख्या पर्याप्त है। पन्ना, पवई, गुनौर विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों मे पर्याप्त मात्रा मे आदिवासी वर्ग निवास करते है, लेकिन उनका जीवन स्तर आज भी नहीं सुधरा है, महिला लकड़ी बीनकर बेंचती है तथा पुरूष वर्ग पत्थर खदानो में मजदूरी करे किसी प्रकार परिवार का पालन पोषण कर रहें है। उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

पन्ना जिले के सैकड़ो ऐसे गांव जहां पर बरसों से आदिवासी वर्ग निवासरत है, उनके ग्रामो से विस्थापित किया जा रहा है, लेकिन उनके जमीन, खेत, घर आदि का शासन की गाईड लाईन अनुसार मुआवजा नहीं मिल रहा है। उक्त मामले को लेकर स्थानीय आदिवासी वर्ग द्वारा अनेको बार आवेदन तथा ज्ञापन भी दिये गये लेकिन स्थानीय प्रशासन तथा जन प्रतिनिधियों द्वारा उन्हे न्याय दिलाने की दिशा में कोई कार्य नही किया गया है।

उक्त मामले को लेकर पन्ना जिला जयस संगठन के अध्यक्ष मुकेश गोड़ नें भोपाल पंहुचकर राष्ट्रीय संरक्षक जयस तथा कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा से मुलाकत की तथा पन्ना जिले की आदिवासी भाईयों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत कराया तथा कहा आदिवासी वर्ग के लिए आप आवाज उठाये तथा सरकार से उनका हक दिलाने की दिशा में कार्य करें।

प्रतिनिधि मंडल ने विधायक श्री अलावा से पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील अन्तर्गत बनाये जा रहें रूंछ डैम एवं मझगांय परियोजना से संबंधित विस्थापित गरीब आदिवासी वर्ग का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। उन्होने बताया कि परियोजनाओं का कार्य लगातार जारी है, लेकिन अभी तक हम गरीब आदिवासी वर्ग को विस्थापित करने के बावजूद मुआवजा की राशि नहीं दी गई है। अनेको बार शासन प्रशासन को आवेदक देकर अवगत भी कराया गया है। उक्त मामले को लेकर राष्ट्रीय संरक्षक तथा विधायक हीरालाल अलावा नें प्रतिनिधि मंडल को अस्वस्थ किया है कि आप लोगो की जो भी समस्याए है, तथा मांगे है उनके संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगें, तथा सभी समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास करेगें, नहीं तो आन्दोलन भी किया जायेगा। मुलाकात करने वालो में मुख्य रूप से गुलाब सिंह सरपंच ग्राम पंचायत कटारी बिलहटा, दयाराम मरावी जनपद सदस्य पन्ना पूर्व जनपद सदस्य महेश सिंह, वीरेंद्र सिंह पन्ना लाल, आदि ।

Related Articles

Back to top button