आपके अपने मन्दसौर के लिए एक माह में एक घंटा अवश्य निकालें -वीरेंद्र भट्ट
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ दिसंबर ;अभी तक; जिस प्रकार से हम अपने तन की स्वच्छता का ध्यान प्रतिदिन रखते हैं ठीक उसी प्रकार से हम जिस मिट्टी में, जिस नगर में हम पैदा हुए, खेले-कूदे, बड़े हुए वह मन्दसौर नगर स्वच्छ व सुन्दर बने, मन्दसौर नगर का वातावरण “अनुरागमय” हो । यह हम सबका का परम पुनीत दायित्व है । इस हेतु मन्दसौर नगर के प्रत्येक नागरिक से विनम्र निवेदन है कि हम सब एक माह में कम से कम एक घंटे का समय निकालकर मन्दसौर नगर को स्वछ, सुन्दर व जल संवर्धन के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए जनजागरूकता लाएं ।
उक्त बात समाजसेवी वीरेंद्र भट्ट ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पदयात्रा में अजीजुल्लाह खान, डॉ. देवेंद्र पौराणिक वीरेंद्र भट्ट, योगेशसिंह, रमेश सोनी, जगदीश भाई आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।