प्रदेश
आयकर विभाग का विवाद से विश्वास व अग्रिम कर पर कार्यक्रम सम्पन्न, अग्रिम कर की किस्त समय से जमा करें- आयकर अधिकारी संजीव कुमार मलिक
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ दिसंबर ;अभी तक ; आयकर विभाग द्वारा अग्रिम कर, स्व निर्धारण कर तथा विवाद से विश्वास स्कीम 2.0 पर क आउटरीच प्रोग्राम स्थानीय सीए शाखा पर किया गया। चेम्बर ऑफ कॉमर्स, मंडी व्यापारी संघ, कर सलाहकार संघ तथा सीए एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए आयकर अधिकारी संजीव कुमार मलिक ने कहा कि हर व्यक्ति जिसकी टैक्स देनदारी एक वित्तीय वर्ष में टीडीएस/टीसीएस के पश्चात् दस हजार रू. या उससे अधिक होती है तो उसे एडवांस टैक्स का भुगतान करना चाहिये।
श्री मलिक ने कहा कि अग्रिम कर की तृतीय किस्त का भुगतान 15 दिसम्बर तक अवश्य करें। विवाद से विश्वास स्कीम 2.0 जो कि 31 दिसम्बर तक है कि विस्तृत जानकारी भी आपने प्रोजेक्टर के माध्यम से दी। आपने कहा कि विवाद से विश्वास स्कीम के निर्धारित फार्म में घोषणा पत्र भरकर करदाता अपनी अपीलीय फोरम में लंबित प्रकरण का स्कीम अनुसार टैक्स जमा कराकर निपटारा कर सकते है। प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन सीए शाखा के चेयरमेन सीए दिनेश जैन ने दिया। इस अवसर पर चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अभय डोसी, दशपुर मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र नाहर, समाजसेवी गजराज जैन भी मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन सीए विकास भण्डारी ने किया व आभार सीए विनय अग्रवाल ने माना। उपरोक्त जानकारी आयकर निरीक्षक हेमंत सुथार ने दी।