आयुष मंत्री को सौपा पांच सूत्रीय ज्ञापन, जिले में आयुष औषधालयों को मजबूत किया जायेः-डॉक्टर पान्डेय
दीपक शर्मा
पन्ना ३० दिसंबर ;अभी तक ; जिले के भ्रमण पर आये पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री तथा मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा तथा आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार को राज पत्रित अधिकारी संघ के जिला प्रवक्ता डॉक्टर एमपी पान्डेय ने पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा है तथा तत्काल अमल करने की मांग की है।
ज्ञापन मे जिन बिन्दुओं का उल्लेख किया गया है, उसमें मुख्य रूप से जिले के जन संख्या बहुल्य ग्राम कमताना, पगरा, लोहरगांवा, गड़ोखर एवं ठेपा ठरका में नवीन आयुर्वेद औषधालय स्वीकृत किये जाये तथा चिकित्सक सहित अन्य स्टाप पदस्थ किया जाये। ग्राम पंचायत गड़ोखर को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में प्रयास किया जाये। अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र को तीस बिस्तरीय सिविल अस्पताल बनाया जाये। मकरदगंज औषधालय में चिकित्सक पदस्थ किया जाये। तथा पुराने औषधालय महेवा में चिकित्सक सहित अन्य स्टाप पदस्थ करते हुए मरीजो के भर्ती होने के लिए अतिरिक्त कक्षो का निर्माण किया जाये। श्री पान्डेय ने जिले के प्रभारी मंत्री से नवीन सत्र में समस्त बिन्दुओं का पूर्ण करने की मांग की है।