प्रदेश
आरक्षक भर्ती में दो फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तारः चार अन्य की तलाश
देवेश शर्मा
मुरैना 20 नबमर ;अभी तक ; मुरैना में पुलिस आरक्षक की भर्ती में मंगलवार को फिजिकल टेस्ट के दौरान दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। भर्ती करने वाले अधिकारी की शिकायत पर से 6 कथित फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
डीएसपी शैलेन्द्र गोविल के अनुसार, मुरैना में पांचवी बटालियन में पुलिस आरक्षकों की भर्ती चल रही है। इसी रिंकू जाट निवासी मथुरा को गिरफ्मतार किया गया है। वह मुरैना दिबोखर निवासी दुर्गेश जाटव की जगह फिजिकल टेस्ट दे रहा था। पुलिस टीम ने जब दोनों के प्रवेश पत्र पर लगे फोटो व कागजात जांचे गए तो उन पर संदेह हुआ। तत्काल उनकी उंगलियां और अंगूठे की बायोमेट्रिक जांच की तो वे मिस मैच पाए गए।
डीएसपी शैलेन्द्र गोविल ने बताया फिजिकल टेस्ट के दौरान पता चला कि मथुरा निवासी रिंकू जाट मुरैना निवासी दुर्गेश जाटव की जगह टेस्ट देने आया है।पुलिस ने मौके से ही मूल अभ्यर्थी दुर्गेश जाटव व फर्जी अभ्यर्थी रिंकू जाट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अभ्यर्थी दुर्गेश ने लिखित परीक्षा में भी किसी अन्य को अपनी जगह बैठाया था।पुलिस ने इस फर्जीवाड़े में कुल 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
एसपी समीर सौरभ ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने अभी रिंकू जाट निवासी मथुरा एवं मूल अभ्यर्थी दुर्गेश जाटव निवासी मुरैना को गिरफ्तार किया है।अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।