आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने मशाल जलाकर किया प्रदर्शन
दीपक शर्मा
पन्ना १६ अप्रैल ;अभी तक; पूरे प्रदेश में आशा कार्यकर्ता द्वारा मानदेय बढाने को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है तथा यह प्रदर्शन लगातार एक माह से अधिक 15 मार्च से चल रहा है। लेकिन सरकार द्वारा आज दिनांक तक उनकी मांगो के संबंध मे कोई भी आश्वासन नही दिया है।
पन्ना जिले मे आशा, ऊषा, सहयोगनी संगठन के धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष आशा, ऊषा संगठन संघ लक्ष्मी कौरव धरना प्रदर्शन मे शामिल हुई तथा उन्होने धरने मे बैठी सभी आशा, ऊषा बहनो का मनोबल बढाते हुए कहा कि निराश होने की जरूरत नही है। हम लोग अपने मिशन पर कामयाब होगें तथा हमारी मांगे सरकार को माननी होगीं। इस दौरान जिले भर से आशा कार्यकर्ताओं की भारी भीड उपस्थित रही। उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि यदि हमारी मांगे नही मानी गई तो हम सरकार बदल देगें तथा घर-घर जा कर भाजपा सरकार का विरोध करेगें। उन्होने हमारी भूल कमल का फूल तथा ओरएस का घोल पिलाओं मामा जी को होश मे लाओ जैसे नारे भी लगाये, तत्पश्चात् शांयकाल आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मशाल जलाकर प्रदर्शन किया एवं कहा कि हमारे इस आन्दोल की मशाल जलती रहेगी एवं सरकार को हमारी मांगे माननी पडेगी।