प्रदेश
इंडियन स्टाईल कुश्ती संघ म.प्र. के मंदसौर जिलाध्यक्ष पद पर सरदार कुणाल श्रीवास्तव नियुक्त
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ दिसंबर ;अभी तक ; इंडियन स्टाईल कुश्ती संघ म.प्र. के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कपिल मलैया द्वारा प्रांतीय महासचिव श्री अर्जुन यादव की सहमति से इंडियन स्टाईल कुश्ती संघ के मंदसौर जिलाध्यक्ष पद पर सरदार कुणाल श्रीवास्तव एवं नीमच जिलाध्यक्ष पद पर लालचंद(लाला) चौहान को नियुक्त किया है।
7 दिसम्बर को इंडियन स्टाईल कुश्ती संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री गणपत उस्ताद बड़ावदा, सोहनलाल जादौन व सुरेश जोशी ने मंदसौर आकर मंदसौर जिलाध्यक्ष पद पर सरदार कुणाल श्रीवास्तव एवं नीमच जिलाध्यक्ष पद पर लालचंद(लाला) चौहान को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणपत पहलवान ने दोनों जिलाध्यक्षों से आशा व्यक्त की कि कुश्ती के माध्यम से संघ की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिये कार्य कर संघ को मजबूती प्रदान करेंगे।
मंदसौर जिलाध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने कहा कि मंदसौर जिले के पहलवानों को राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिये पूरे प्रयास किये जायेंगे। इसके लिये कुश्ती प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी तथा जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित स्नेहीजनों एवं मित्रों ने मंदसौर जिलाध्यक्ष पद पर सरदार कुणाल श्रीवास्तव एवं नीमच जिलाध्यक्ष पद पर लालचंद(लाला) चौहान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपस्थित स्नेहीजनों एवं मित्रों ने मंदसौर जिलाध्यक्ष पद पर सरदार कुणाल श्रीवास्तव एवं नीमच जिलाध्यक्ष पद पर लालचंद(लाला) चौहान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।