प्रदेश
इंदौर-प्रयागराज के मध्य वन वे स्पेशल ट्रेन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ दिसंबर ;अभी तक ; रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री खेमराज मीणा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रतलाम मंडल के इंदौर से प्रयागराज के लिए एक फेरा वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09333 इंदौर प्रयागराज स्पेशल 26 दिसम्बर, 2024 गुरूवार को इंदौर से 22.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(22.35/22.37), उज्जैन(23.10/23.30), शुजालपुर(01.20/01.22, शुक्रवार) एवं सीहोर(01.53/01.55) होते हुए 27 दिसम्बर, 2024 शुक्रवार को 17.00 बजे प्रयागराज पहुँचेगी।
इस दौरान यह ट्रेन देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना एवं मानिकपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।