प्रदेश
*उत्तर पश्चिम रेलवे में ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेने प्रभावित*
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ जनवरी ;अभी तक ; खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के बीकानेर-सादुलपुर खंड में रतनगढ़-मोलीसर स्टेशनों के मध्य किये जा रहे दोहरीकरण कार्य के संबंध में प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
आंशिक रूप से निरस्त ट्रेने:-
1. 04 से 25 जनवरी, 2025 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19333 इंदौर बीकानेर एक्सप्रेस, सीकर तक जाएगी तथा सीकर से बीकानेर के मध्य निरस्त रहेगी।
2. 05 से 26 जनवरी, 2025 तक बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19334 बीकानेर इंदौर एक्सप्रेस, सीकर से चलेगी तथा बीकानेर से सीकर के मध्य निरस्त रहेगी।
*मार्ग परिवर्तित ट्रेने* :-
1. 11 से 25 जनवरी, 2025 तक बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेड़ता रोड-जयपुर चलेगी।
2. 12 से 26 जनवरी, 2025 तक गाड़ी संख्या 04716 साईनगर शिर्डी बीकानेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर –मेड़ता रोड-बीकानेर चलेगी।
3. 15 से 29 जनवरी, 2025 तक गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेड़ता रोड-जयपुर चलेगी।
4. 16 से 30 जनवरी, 2025 तक गाड़ी संख्या 04712 बान्द्रा टर्मिनस बीकानेर स्पेशल जयपुर-मेड़ता रोड स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर – मेड़ता रोड – बीकानेर चलेगी।