प्रदेश

उधना से छपरा कचहरी के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ नवंबर ;अभी तक; ।यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर उधना से छपरा कचहरी के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
                                  गाड़ी संख्‍या 05177 छपरा कचहरी उधना स्‍पेशल, 24 नवम्‍बर, 2023 , शुक्रवार को छपरा कचहरी से 20.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(20.18/20.20, शनिवार) एवं रतलाम(21.00/21.10) होते हुए 26 नवम्‍बर, 2023 को 03.30 बजे उधना पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 05178 उधना छपरा कचहरी स्‍पेशल, 22 एवं 26 नवम्‍बर, 2023 को उधना से 06.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(12.20/12.30) एवं नागदा(13.48/13.50) होते हुए 14.10 बजे छपरा कचहरी स्‍टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मशरख, दिघवादुबौली, रतनसराय, गोपालगंज, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्‍तानगंज, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटावा, आगरा कैंट, बयाना, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, अंकलेश्‍वर एवं सूरत स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी, नौ स्‍लीपर एवं पांच सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button